एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान ने धमाकेदार शुरुआत की है। राशिद खान की कप्तानी वाली टीम ने मंगलवार (9 सितंबर) को खेले गए टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग को 94 रन से रौंद दिया। टी20 एशिया कप में अफगानिस्तान की यह रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने 2016 में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ ही 66 रन से जीत दर्ज की थी।
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सेदिकुल्लाह अटल की नाबाद 73 रन की संयमित पारी और अजमतुल्लाह ओमरजई (53) के आतिशी अर्धशतक की बदौलत उसने 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। इसके जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 94 रन ही बना सकी। उसकी ओर से बाबर हयात ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। इसके लिए उन्होंने 43 गेंद खेली।
टी20 एशिया कप में रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत
- 155 रन - पाकिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग, शारजाह, 2022
- 101 रन - भारत बनाम अफगानिस्तान, दुबई, 2022
- 94 रन - अफगानिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग , अबू धाबी, 2025
- 71 रन - यूएई बनाम ओमान, मीरपुर, 2016
- 66 रन - अफगानिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग, मीरपुर, 2016
यह भी पढ़ें: संजू या जितेश, UAE के खिलाफ भारत की कैसी होगी प्लेइंग-XI?
ओमरजई ने सबसे तेज अर्धशतक का बनाया रिकॉर्ड
मुकाबले में अफगानिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। उसने पावरप्ले के अंदर स्टार ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज (8) और भरोसेमंद बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (1) के विकेट गंवा दिए थे। अनुभवी मोहम्मद नबी ने सेदिकुल्लाह अटल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की और टीम को मुसीबत से निकाला। नबी ने 26 गेंद में 33 रन बनाए। उनके जाने के बाद बल्लेबाज के लिए आए गुलबदीन नईब 8 गेंद में 5 रन ही बना सके। सेदिकुल्लाह अटल एक छोर पर जमे हुए थे लेकिन रन तेजी से नहीं आ रहे थे।
13 ओवर की समाप्ति पर अफगानिस्तान का स्कोर 95/4 था। इस सिचुएशन में बैटिंग करने उतरे ओमरजई ने 21 गेंद में 2 चौके और 5 छक्के उड़ाते हुए 252.38 के स्ट्राइक रेट से 53 रन ठोक टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। सेदिकुल्लाह अटल ने उनका बखूबी साथ देते हुए 52 गेंद में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए। ओमरजई ने महज 20 गेंद में अपना पचासा पूरा कर लिया था, जो टी20 इंटरनेशनल में किसी अफगानी बल्लेबाज का सबसे तेज अर्धशतक है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के चलते भारत में नहीं होगा 2026 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल
हॉन्ग कॉन्ग के पास नहीं था कोई जवाब
बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने पावरप्ले में ही हथियार डाल दिए। फजहलक फारूकी और ओमरजई ने पहले दो ओवर में ही उसके दोनों ओपनर्स को निपटाया। फिर हॉन्ग कॉन्ग के दो खिलाड़ी रन होकर पवेलियन लौटे। पहले 6 ओवर में उसका स्कोर 24 रन पर 4 विकेट था। यहां से हॉन्ग कॉन्ग की टीम के लिए जीतना नामुमकिन था। ऐसे में उसने पूरे ओवर खेलने का अपना टारगेट रखा, जिसमें वह सफल भी रही। अफगानिस्तान की ओर से फारूकी और नईब ने 2-2 विकेट झटके। ओमरजई, राशिद और नूर अहमद ने 1-1 विकेट लिए।