logo

मूड

ट्रेंडिंग:

निज्जर हत्या अपडेट: कनाडा में सभी 4 भारतीयों को कोर्ट से मिली जमानत

कनाडा की एक कोर्ट ने जस्टिन ट्रूडो को झटका देते हुए खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपी चार भारतीयों को जमानत दे दी है।

hardeep singh nijjar

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर। Photo credit; Social media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को बड़ा झटका लगा है। खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपी चार भारतीयों को कनाडा की एक कोर्ट ने जमानत दे दी है। कोर्ट का यह आदेश जस्टिन ट्रूडो के लिए झटके जैसा है, क्योंकि ट्रूडो सरकार लगातार यह आरोप लगा रही थी कि निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ है।

 

चारों आरोपी भारतीय नागरिकों- करण बराड़, अमनदीप सिंह, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह के ऊपर फर्स्ट डिग्री मर्डर और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था। चारों को जमानत देने के बाद इस केस को ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया है। केस की अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी।

 

बता दें कि हरदीप सिंह निज्जर खालिस्तान समर्थक था और उनका एक प्रमुख नेता था, जिसकी जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में हत्या कर दी गई थी। 

 

भारत ने आरोपों का खंडन किया

 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था। इस मामले की वजह से भारत और कनाडा की सरकारें आमने-सामने आ गई थीं। हालांकि, भारत ने कनाडा के सभी आरोपों का खंडन करते हुए निराधार बताया था।

 

इन चारों भारतीयों को मई 2024 में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने कनाडा के अलग-अलग हिस्सों से गिरफ्तार किया था। हालांकि, कोर्ट ने सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष के द्वारा सबूत पेश करने में देरी करने की आलोचना की थी।

Related Topic:#Hardeep Singh Nijjar

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap