logo

मूड

ट्रेंडिंग:

Raid 2 निकली आगे, नानी की Hit 3 और सूर्या की 'रेट्रो' का हुआ बुरा हाल

1 मई को बॉक्स ऑफिस पर 'रेड 2', 'हिट 3' और 'रेट्रो' रिलीज हुई थी। आइए जानते हैं तीनों में से किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की।

ajay devgn raid 2

अजय देवगन (Photo Credit: Ajay Devgn Insta Handle)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

मई महीने के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की 'रेड 2', सूर्या की 'रेट्रो' और नानी की 'हिट 3' रिलीज हुई थी। तीनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर फैंस और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। तीनों फिल्मों को रिलीज हुए 6 दिन हो गए है। आइए जानते हैं तीनों में से किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है।

 

अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में 88.75 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म में अजय के साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म में अजय एक बार फिर आईआरएस (IRS) ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में नजर आए। फिल्म में रितेश ने विलेन का रोल प्ले किया है।

 

ये भी पढ़ें-ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तानी एंकरों को ट्रोल कर रहे अदनान सामी

 

'रेड 2' कमाई में निकली सबसे आगे

 

'रेड 2' कमाई के मामले में 'हिट 3' और 'रेट्रो' से आगे निकल गई है। साल 2018 में 'रेड' रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपरहिट हुई थी। 6 साल के बाद फिल्म का सीक्वल आया है।

 

'हिट 3' 

 

बॉक्स ऑफिस पर नानी की 'हिट 3' को ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने 6 दिनों में 58. 85 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म जल्द 60 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। तेलुगु सिनेमा में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म का निर्देशन शैलेश कोलानू ने किया है। नानी ने फिल्म में एसपी अर्जुन सरकार और श्रीनिधि शेट्टी ने मृदुला का किरदार निभाया है। क्राइल थ्रिलर फिल्म ने कमाई के मामले में सूर्या की रेट्रो को पीछे छोड़ दिया है।

 

ये भी पढ़ें- 'मेरे अंदर गुस्सा है,' कश्मीर पर राजकुमार राव ने क्या कहा?

 

रेट्रो

 

'रेट्रो' में सूर्या और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन कार्तिक सुब्बराज ने किया है। ओपनिंग डे पर सूर्या ने जबरदस्त ओपनिंग की है। इसके बाद से फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिली है। 'रेट्रो' ने 6 दिनों में कुल मिलाकर 48.90 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।  

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap