अगर आप कहीं भी घूमने का प्लान बनाते हैं तो सबसे पहले दिमाग में यही ख्याल आता है कि हम अपनी गाड़ी से घूमने जाएं, ट्रेन से जाएं या फिर हवाई यात्रा करें। फिर हम हमेशा ऐसे वाहन को चुनते हैं जिससे हम अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके लिए हम ट्रेन से सफर करना बेहद ही आरामदायक समझते हैं। भारत में यात्रा करने का सबसे सस्ता साधन रेलवे ही है। ट्रेन में जनरल कोच से लेकर एसी कोच तक उपलब्ध होता है जहां आप अपने हिसाब से अपनी पसंद की सीट और कोच चुन सकते हैं। इसके लिए आपको ट्रेन की टिकट बुक करनी होती है या फिर काउंटर से जाकर बुक करवाना होता है। अगर आप स्टेशन जाकर काउंटर से टिकट लेने और भारी भीड़ से बचना चाहते हैं तो भारतीय रेल आपको खुद से टिकट बुकिंग यानी रिजर्वेशन की भी सुविधा देती है। आप IRCTC वेबसाइट या IRCTC App के जरिए अपना टिकट खुद से बुक कर सकते हैं।
भारतीय रेल की वेबसाइट IRCTC की मदद से आप अपना टिकट खुद से बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको IRCTC पर अपना अकाउंट बनाना होता है। अगर इस वेबसाइट पर आपका अकाउंट नहीं होगा तो आप खुद से टिकट बुक नहीं कर सकते हैं, फिर आपको टिकट बुकिंग के लिए किसी एजेंट की मदद लेनी होगी या फिर स्टेशन जाकर विंडो से टिकट बुक करवाना पड़ सकता है। ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि IRCTC की वेबसाइट पर आप अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं और कैसे अपना टिकट खुद से बुक कर सकते हैं।
IRCTC पर कैसे बनाएं अकाउंट?
▪️ सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं।
▪️ अब अपनी सभी जरूरी जानकारी भरें और रजिस्टर करने के लिए एक नया अकाउंट बनाएं।
▪️ इसके बाद लॉगिन ऑप्शन में जाकर IRCTC साइन अप लिंक पर क्लिक करें।
▪️ अब आपको IRCTC रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
▪️ फिर आपको 3 से 35 अक्षरों के बीच अपना नाम यूजरनेम डालना होगा।
▪️ इसके बाद सिक्योरिटी प्रश्नों का उत्तर दें।
▪️ अब अपना नाम, लिंग, वैवाहिक स्थिति, व्यवसाय, जन्म तिथि आदि की जानकारी दर्ज करें।
▪️ इसके बाद अपने लॉगिन पासवर्ड के लिए वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सावधानीपूर्वक भरें।
▪️ अब पिन कोड के साथ अपना पूरा पता दर्ज करें।
▪️ फिर कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
▪️ आखिरी में अपने रजिस्टर नंबर/ईमेल आईडी पर भेजे गए कोड को डालकर अकाउंट वेरिफाई करके सबमिट' पर क्लिक करें।
IRCTC वेबसाइट पर टिकट बुकिंग कैसे करें?
▪️ सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं या ऐप में लॉगिन करें।
▪️ Book Your Ticket ऑप्शन पर क्लिक करें।
▪️ बोर्डिंग और डेस्टिनेशन एड्रेस फिल करें।
▪️ अपनी यात्रा की तारीख चुनें।
▪️ Travelling Class का चुनाव करें।
▪️ इसके बाद ट्रेन ऑप्शन का चुनाव करें।
▪️ फिर Book Now ऑप्शन पर क्लिक करें।
▪️ इसके बाद अपना पर्सनल डिटेल भरें।
▪️ फिर मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
▪️ फिर ऑनलाइन मोड में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए टिकट बुकिंग का पेमेंट करें।
▪️ इसके बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा और इसका मैसेज आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आ जाएगा।
यह भी पढ़े- बिना आधार, सब निराधार, 1 जुलाई से क्या बदलेगा?
1 जुलाई से टिकट के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य
बता दें कि आगामी एक जुलाई से IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से तत्काल टिकट केवल आधार से प्रमाणित उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होंगे। 15 जुलाई से ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार बेस्ड OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य हो जाएगा।