logo

ट्रेंडिंग:

लॉन्च हुआ 48MP ट्रिपल कैमरा वाला iPhone 17 Pro, Pro Max; जानें कीमत

Apple ने iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च किए हैं। इनमें 48MP का कैमरा, A19 Pro चिप, 12GB RAM, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और सबसे लंबी बैटरी लाइफ दी गई है। कीमत ₹1,34,900 से शुरू है।

Representational Image। Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

9 सितंबर को हुए शानदार इवेंट में एप्पल ने iPhone Air के बाद अपने दो नए फ्लैगशिप फोन, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को पेश किया। कंपनी का दावा है कि ये अब तक के सबसे ज्यादा पावरफुल iPhone हैं। इनमें नया कैमरा सिस्टम, तेज़ A19 Pro चिप और iPhone की सबसे लंबी बैटरी लाइफ है। iPhone Air के मुकाबले ये फोन आकार और मोटाई में बड़े हैं,  खासकर iPhone 17 Pro Max, जो अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड है।


iPhone 17 Pro और Pro Max में एप्पल की सबसे नई 3-नैनोमीटर A19 Pro चिप है, जो iPhone 17 और iPhone 17 Air में मौजूद A19 चिप से ज्यादा ताकतवर है। इन फोन्स में 12GB रैम है, जबकि iPhone 17 और Air में 8GB रैम है। यह कॉम्बिनेशन फोन को कई सालों तक तेज़ी से चलाने और अगले साल आने वाले AI Siri अपडेट जैसे हाई-एंड Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करने में मदद करेगा। इसके साथ ही, फोन में वाष्प चैंबर कूलिंग सिस्टम भी है, जो इसे ठंडा रखता है।

 

यह भी पढ़ेंः हुंडई की कारों पर 2.4 लाख तक की छूट, जानें किन मॉडल्स पर होगा फायदा?

शानदार कैमरा सिस्टम  

इन फोनों का कैमरा सिस्टम सबसे खास है। दोनों Pro मॉडल्स में नया 48-मेगापिक्सल मेन सेंसर है, जो शानदार डिटेल और कम रोशनी में बेहतरीन फोटो लेता है। 8x टेलीफोटो लेंस में वेरिएबल अपर्चर है, जिससे यूज़र्स पोर्ट्रेट शॉट्स में डेप्थ ऑफ फील्ड को कंट्रोल कर सकते हैं। यह फीचर पहले केवल हाई-एंड DSLR कैमरों में मिलता था। वीडियो रिकॉर्डिंग अब 8K तक है, जो इन फोनों को प्रोफेशनल्स और क्रिएटर्स के लिए शानदार टूल बनाता है। फ्रंट में नया 'सेंटर स्टेज' वाइड कैमरा है।

नया डिज़ाइन, बड़ी बैटरी

iPhone 17 Pro और Pro Max का डिज़ाइन नया है, जिसमें सेरामिक शील्ड 2 और मेटल का मिश्रण है। टाइटेनियम की जगह अब यूनिबॉडी चेसिस है, जो कैमरा लेआउट को एकसमान बनाता है। स्क्रीन साइज़ iPhone 17 Pro में 6.3 इंच और Pro Max में 6.9 इंच है। बैटरी भी पहले से बड़ी है, हालांकि इसकी सटीक क्षमता का खुलासा नहीं हुआ है। भारत जैसे बाजारों में फिजिकल सिम वाले मॉडल्स की बैटरी e-SIM मॉडल्स से थोड़ी छोटी हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें: हूती ने इजरायल पर किया ड्रोन हमला, एक घायल, एयरस्पेस बंद

कीमत और उपलब्धता  

iPhone 17 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये और iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,49,900 रुपये से शुरू है। ये फोन तीन रंगों में उपलब्ध हैं: कॉस्मिक ऑरेंज, डीप ब्लू और सिल्वर। प्री-ऑर्डर 9 सितंबर से शुरू हो चुके हैं, और ये फोन 19 सितंबर से बाजार में उपलब्ध होंगे।

 

एप्पल के ये नए फोन टेक्नॉलजी और स्टाइल का शानदार मिक्स्चर हैं, जो यूज़र्स को बेहतरीन अनुभव देने का वादा करते हैं।

 

Related Topic:#Apple iPhone

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap