बीजेपी नेता राकेश सिंह को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी मंगलवार देर रात हुई है। राकेश पिछले पांच दिनों से फरार चल रहे थे। यह कार्रवाई कोलकाता पुलिस ने की है। राकेश सिंह पर आरोप है कि उन्होंने पश्चिम बंगाल कांग्रेस के कोलकाता में मौजूद मुख्यालय में तोड़फोड़ की है। पुलिस ने बुधवार को इसको लेकर जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि 29 अगस्त को सेंट्रल कोलकाता के कांग्रेस दफ्तर पर हमले के बाद से फरार राकेश सिंह को कोलकाता के पूर्वी हिस्से में टांगरा इलाके में एक फ्लैट से पकड़ा गया। पुलिस ने कहा, 'हमने राकेश सिंह को कांग्रेस कार्यालय पर हमले के सिलसिले में मंगलवार रात टांगरा से गिरफ्तार किया है। वह वहीं छिपे हुए थे। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।'
यह भी पढ़ें: गणेश विसर्जन जुलूस में घुसी SUV, हादसे में तीन की मौत, दर्जनों घायल
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पिछले हफ्ते बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को कहे गए अपशब्द के बाद, राकेश सिंह के नेतृत्व में कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर विधान भवन में प्रदर्शन और तोड़फोड़ की थी। इस हिंसक विरोध के बाद, एंटली पुलिस स्टेशन में राकेश सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी।
29 अगस्त को हुई थी घटना
पुलिस अधिकारी ने बताया कि राकेश सिंह को कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ करते देखा गया था। पुलिस ने बताया कि हमले के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के कटआउट और झंडे फाड़ दिए गए थे। यह घटना 29 अगस्त को हुई थी।
यह भी पढ़ें: गोल्ड तस्करी केस में गिरफ्तार रान्या राव को देने होंगे 102 करोड़ रुपये
पुलिस को धमकी दी
पुलिस ने बताया, 'रविवार रात पुलिस अधिकारियों ने राकेश घर पर छापा मारा लेकिन वह वहां नहीं मिले थे। उनके बेटे शिवम सिंह से कई बार पूछताछ की गई और बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया गया।' पुलिस ने कहा, 'छिपने के दौरान राकेश सिंह ने पुलिस को धमकी देते हुए एक वीडियो क्लिप जारी किया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नाराजगी जाहिर की। उस वीडियो के जारी होने के दो दिन बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।'
वहीं, बीजेपी ने कोलकाता पुलिस पर जानबूझकर गिरफ्तारी में देरी करने का आरोप लगाया, जबकि कांग्रेस नेताओं ने तुरंत कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने राकेश सिंह को गिरफ्तार करके जैसे ही गाड़ी में बिठाया, बीजेपी नेता ने प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में नारे लगाए और कहा, 'राकेश सिंह डरता नहीं है।'
कौन हैं राकेश सिंह?
राकेश सिंह बंगाल बीजेपी के एक स्थानीय नेता हैं। वह मूल रूप से कोलकाता के पोर्ट एरिया से हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेस से की थी। साल 2016 विधानसभा चुनाव में वे कोलकाता पोर्ट निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे, लेकिन चुनाव हार गए। हालांकि, 2021 विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया। इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए। बंगाल बीजेपी में वे स्टेट कमिटी मेंबर हैं और दक्षिण कोलकाता के गार्डन रीच और अन्य इलाकों में प्रभावशाली माने जाते हैं।