logo

मूड

ट्रेंडिंग:

हरियाणा में CET पोर्टल खुलेगा या नहीं, CM नायब सिंह सैनी ने दिया जवाब

हरियाणा में सीईटी रजिस्ट्रेशन पोर्टल का मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया है। आयोग परीक्षा की तैयारी में है। अब सीएम नायब सिंह सैनी ने रजिस्ट्रेशन पोर्टल के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

CM Nayab Saini.

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी। (Photo Credit: X/@NayabSainiBJP)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) रजिस्ट्रेशन पोर्टल दोबारा नहीं खुलेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह स्पष्ट कर दिया है। छह अभ्यर्थियों ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में रजिस्ट्रेशन पोर्टल दोबारा खोलने की मांग की गई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि पहले से पंजीकृत लोगों को जानकारी अपडेट करने का मौका मिलना चाहिए। अब 2 या 3 जुलाई को हाई कोर्ट में सुनवाई होने की उम्मीद है। सीएम नायब सिंह सैनी का कहना है कि अगर पोर्टल में रिजर्व श्रेणी का प्रमाणपत्र जमा करने में अभ्यर्थियों को समस्या आई है तो उन्हें परीक्षा के बाद मौका दिया जाएगा। सीएम सैनी ने एलान किया कि जल्द भी ग्रुप-डी के 7500 पदों पर भर्ती की जाएगी।


हरियाणा में तीन साल बाद CET एग्जाम होने जा रहे हैं। प्रदेश में ग्रुप-सी और डी की भर्तियां इसी परीक्षा के माध्यम से होती है। 13 लाख से अधिक युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) जुलाई महीने में परीक्षा आयोजित करने की तैयारी में है। हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने गुरुवार को सभी जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की। इसमें जिला मुख्यालयों के करीब परीक्षा केंद्रों को तय करने का निर्देश दिया गया। 

 

यह भी पढ़ें: हरियाणा कैबिनेट की बैठक में पेंशन, शहीद और कर्मचारियों को मिली सौगात

अभी परीक्षा की तारीख तय नहीं

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अभी तक परीक्षा की तारीख का एलान नहीं किया है। मगर उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई महीने में इसे आयोजित किया जा सकता है। आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'जल्द ही हम सीईटी 2025 (ग्रुप सी) की परीक्षा तिथि घोषित करेंगे, अतः आप सभी अभ्यर्थी अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें एवं किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रहें। किसी भी सूचना के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर बने रहें।'

 

यह भी पढ़ें: हरियाणा में भूख हड़ताल पर क्यों बैठे छात्र, वीसी पर क्या हैं आरोप?

1684 केंद्रों की पहचान हुई

कुल 13 लाख 48 हजार 697 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। अधिक संख्या के कारण आयोग 3 से 4 चरणों में परीक्षा आयोजित कर सकता है। परीक्षा का आयोजन हरियाणा के सभी 22 जिलों और राजधानी चंडीगढ़ में होगा। अभी तक 1684 परीक्षा केंद्रों की पहचान की गई। चंडीगढ़ में सबसे अधिक 156 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित हैं। सबसे कम परीक्षा केंद्र नूंह और चरखी दादरी जिले में होंगे। यहां 21-21 केंद्रों की पहचान की गई है। सरकार का फोकस जिला मुख्यालयों के करीब परीक्षा केंद्र बनाने पर है, ताकि अभ्यर्थियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। पहले कुल 2300 परीक्षा केंद्रों की पहचान की गई थी। मगर दूर दराज के क्षेत्रों में होने के कारण सूची में छंटनी करनी पड़ी। 

 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap