गुजरात के वडोदरा के पॉश करेलीबाग इलाके में गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने तीन टू व्हीलर और राहगीरों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि कार चला रहा व्यक्ति और उसके साथ कार में बैठे दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब पुलिस यह पता लगा रही है कि कार चलाते समय शख्स नशे में था की नहीं। हालांकि कार चला रहे व्यक्ति ने दावा किया है कि उसने भांग पी रखी थी लेकिन पुलिस ने नशीले पदार्थ की पहचान के लिए नमूने एकत्र किए हैं।
यह भी पढे़ं: CBSE का तोहफा: होली की वजह परीक्षा न देने वालों को मिलेगा दूसरा मौका!
एक महिला की मौत, इतने घायल
बता दें कि होलिका दहन की रात रक्षित चौरसिया तेज रफ्तार वोक्सवैगन वर्टस चला रहा था और उसी दौरान उसने 3 दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें हेमाली पटेल की मौत हो गई और 10 और 12 साल की दो लड़कियों सहित कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि घायल हुए सात लोगों में से तीन की हालत गंभीर है, जबकि तीन अन्य को मामूली चोटें आई हैं।
पुलिस ने कहा कि चौरसिया के साथ उसका दोस्त प्रांशु चौहान भी था, जो कार के मालिक का बेटा है। चौरसिया को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और जमकर पिटाई भी की। पुलिस के आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, चौहान को दुर्घटना के कुछ घंटे बाद गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें: 'दुनिया को पता है...', ट्रेन हाइजैक के आरोप पर भारत का पाक को जवाब
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में क्या?
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किए गए वीडियो में, चौरसिया दुर्घटना स्थल पर कार से बाहर निकलता है जबकि चौहान कार से बाहर निकल जाता है और दुर्घटना के लिए उसे दोषी ठहराता हैं। इस बीच चौरसिया कार से निकलता है और 'एक और राउंड' चिल्लाता है। बता दें कि चौरसिया एस एस यूनिवर्सिटी का लॉ का स्टूडेंट है और उसका दोस्त चौहान पारुल विश्वविद्यालय में मास कम्युनिकेशन का छात्र है।
'पीड़ितों के परिवार से मिलना चाहता हूं'
गिरफ्तारी के बाद रक्षित ने मीडियकर्मियों से कहा, 'हम स्कूटी से आगे जाने की कोशिश कर रहे थे और दाएं मुड़ रहे थे। सड़क पर एक गड्ढा था। जब हम दाएं मुड़ रहे थे, तो एक स्कूटी और एक कार थी... कार की जैसे ही टक्कर हुई एयरबैग अचानक खुल गया और हम आगे का कुछ देख नहीं पाए जिससे कार नियंत्रण से बाहर हो गई।
हम 50 किमी/घंटा की रफ्तार से जा रहे थे। उस समय सड़क पर कोई लोग नहीं थे, बस एक स्कूटर और एक कार थी... मुझे कुछ पता नहीं था। मैंने कोई पार्टी नहीं की, मैं होलिका दहन के लिए गया था और नशे में नहीं था... आज, मुझे बताया गया कि एक महिला की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हो गए हैं। मैं पीड़ितों के परिवार से मिलना चाहता हूं, यह मेरी गलती है और वो जो चाहते हैं, वही होना चाहिए।'