logo

मूड

ट्रेंडिंग:

कुंभ का संगम जल पहुंचा उन्नाव जेल, कैदियों ने जयकारे के साथ किया स्नान

महाकुंभ का पवित्र संगम जल उन्नाव जेल पहुंचा और जेल के कैदियों को पवित्र स्नान कराया गया। इस दौरान कैदियों ने हर-हर महादेव के जयकारे भी लगाए। देखें वीडियो

Unnao jail inmates video

उन्नाव, Photo Credit: X/ Social media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की जिला जेल से एक बहुत प्यारी वीडियो सामने आई है। यहां जेल में बंद कैदियों ने महाकुंभ संगम के पवित्र जल से स्नान किया। जेल प्रशासन ने इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए खास व्यवस्था की, जिसमें कैदियों ने 'हर-हर गंगे' के साथ स्नान किया। दरअसल, जेल में बंद कैदी कुंभ नहीं जा सकते जिसकी वजह से जेल प्रशासन की तरफ से यह अनूठी पहल की गई। 

 

जानकारी के अनुसार, उन्नाव जेल के जेल अधीक्षक पंकज कुमार सिंह कुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज करने गए थे। उसी दौरान वह जेल में बंद कैदियों के लिए कुंभ संगम का जल लेकर आए। ड्यूटी से लौटने के बाद गंगा जल को कारागार के पानी के टैंक में मिलाया। 

गुलाब के फूलों से सजी पानी की टंकी

पानी की टंकी को फूलमाला से सजाया गया। उसमें गुलाब की पत्तियां मिलाई गई। सन्ना के दौरान जेल में बहुत आध्यात्मिक माहौल देखने को मिला। कैदियों ने गंगा मैया, हर-हर महादेव के नारे लगाए और पानी की टंकी में डुबकी लगाई। कई कैदियों ने इसे अपने जीवन का यादगार पल बताया और जेल प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया। 

 

यह भी पढ़ें: राम मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़, अयोध्या को 6 जोन में बांटा

'कैदियों के लिए पवित्र गंगा उन्नाव पहुंचा'

जेल अधीक्षक ने बताया कि उन्नाव जेल में लगभग हजारों महिला और पुरुष बंदी है। ये प्रयागराज कुंभ नहीं जा सकते जिसको देखते हुए संगम का पवित्र जल लाकर पानी की टंकी में मिलाया और कैदियों को स्नान करवाया गया। बता दें कि इसका आयोजन कारागार मंत्री और महानिदेशक की अनुमति से किया गया। जेल अधीक्षक पंकज कुमार सिंह और जेलर अरुण कुमार मिश्रा की देखरेख में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में भगदड़ के बाद यूपी-बिहार के रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट पर

 

बता दें कि महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए लाखों लोगों की भीड़ प्रयागराज पहुंच रही हैं। रेल, सड़क और हवाई मार्ग से लोग प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। अब तक 50 करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई हैं। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap