logo

मूड

ट्रेंडिंग:

सपा से निकाले गए 3 विधायक कौन, अखिलेश यादव ने क्यों लिया बड़ा फैसला?

अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने अपने तीन विधायकों को पार्टी से बाहर कर दिया है। उन पर पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप लगे हैं।

Samajwadi Party eliminates 3 MLA form party

अखिलेश यादव, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने सख्त कदम उठाते हुए अपने तीन विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर की गई है। जिन विधायकों को निकाला गया है, उनमें गोसाईगंज से अभय सिंह, गौरीगंज से राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार से मनोज कुमार पांडे शामिल हैं।

 

बताया जा रहा है कि इन तीनों नेताओं ने पिछले साल राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में वोट डाला था, जिससे पार्टी काफी नाराज थी। पार्टी ने इन्हें चेतावनी भी दी और सुधरने का मौका दिया लेकिन जब कोई सुधार नहीं दिखा तो आखिरकार उन्हें निष्कासित कर दिया गया। सपा की तरफ से साफ कर दिया गया है कि जो भी पार्टी की विचारधारा से समझौता करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: वोट से पहले वोटर की पहचान पक्की, बिहार चुनाव से पहले EC की योजना क्या

सपा ने तीन विधायकों को पार्टी से निकाला

समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोश मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि तीन विधायकों को पार्टी से बाहर कर दिया गया है। पार्टी ने कहा कि ये नेता उस विचारधारा के खिलाफ काम कर रहे थे, जिसके लिए सपा जानी जाती है यानी भाईचारे, सकारात्मक सोच और आम जनता के हितों की राजनीति।

 

सपा का कहना है कि ये विधायक सांप्रदायिक, विभाजनकारी और किसान, महिला, युवा, व्यापारी, नौकरीपेशा वर्ग और ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) विरोधी सोच के साथ खड़े दिखे, जो पार्टी की नीति के खिलाफ है। पार्टी ने यह भी बताया कि इन विधायकों को पहले सुधरने का मौका दिया गया था, जिसे ‘अनुग्रह अवधि’ कहा गया लेकिन अब वह समय पूरा हो चुका है। सपा ने साफ किया कि जो भी नेता जनविरोधी रवैया अपनाएंगे, उनके लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है। पार्टी की विचारधारा के खिलाफ जाने वालों को कभी माफ नहीं किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: टी.राजा से बालमुकुंद तक बेलगाम नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं करती BJP?

 

निष्कासित किए गए विधायक हैं:

1. अभय सिंह (गोसाईंगंज)
2. राकेश प्रताप सिंह (गौरीगंज)
3. मनोज कुमार पांडेय (ऊंचाहार)

 

पहले भी कर चुके बगावत

पिछले साल राज्यसभा चुनाव के वक्त सपा के 8 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी, जिसकी वजह से पार्टी के एक उम्मीदवार को हार झेलनी पड़ी। वहीं बीजेपी का आठवां उम्मीदवार, जिसके पास जरूरी वोट नहीं थे, वह भी जीत गया। अब सपा ने इनमें से सिर्फ तीन विधायकों को पार्टी से बाहर किया है, जबकि पूजा पाल, राकेश पांडे, विनोद चतुर्वेदी, आशुतोष चतुर्वेदी और महाराजी देवी पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि इन पांचों को उनके 'अच्छे व्यवहार' की वजह से फिलहाल बख्श दिया गया है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap