logo

मूड

ट्रेंडिंग:

गोवा से योग आश्रम बनाने आया था, 2 किलो गांजा के साथ हुआ गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से पुलिस ने एक स्वयंभू योग गुरु को 2 किलोग्राम गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Dongargarh temple

प्रतीकात्मक तस्वीर। Photo Credit- Freepik

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से पुलिस ने एक स्वयंभू योग गुरु को 2 किलोग्राम गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि 45 वर्षीय योग गुरु हाल ही में गोवा में दस साल रहने के बाद छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव आया था। योग गुरु ने राजनांदगांव में आश्रम स्थापित कर रहा था। आरोप है कि आश्रम परिसर में ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी। आरोपी ने गोवा में 10 साल रहने के दौरान वहां 'क्रांति' नाम की संस्था चलाता था, जहां वह विदेशियों सहित कई लोगों को क्रांति योग सिखाता था।

 

आरोपी स्वयंभू योग गुरु का नाम तरुण क्रांति अग्रवाल उर्फ ​​सोनू है। उसने हाल ही में प्रज्ञा गिरी पहाड़ियों के पास 5 एकड़ जमीन खरीदी है। यह जमीन डोंगरगढ़ मंदिर से मुश्किल से दो किलोमीटर की दूरी पर है। डोंगरगढ़ मंदिर छत्तीसगढ़ का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।

 

यह भी पढ़ें: मर चुका है युवक, हाई कोर्ट ने कहा- जब तक केस चले, उसका स्पर्म सेफ रखो

ड्रग्स परोसे जाने की शिकायतें

जमीन खरीदने के कुछ महीने बाद ही तरुण कांति ने परिसर में आश्रम स्थापित करने के लिए निर्माण कार्य शुरू किया। हालांकि, जून की शुरुआत में स्थानीय डोंगरगढ़ पुलिस को परिसर में नाबालिगों और पर्यटकों को कथित तौर पर ड्रग्स परोसे जाने की शिकायतें मिलनी शुरू हो गईं। पुलिस के मुताबिक, कांति के ऊपर यह भी आरोप लगाया गया है कि उके परिसर में कुछ युवा चाकू लेकर घूमते हैं।

परिसर में ड्रग्स बेचने का शक

राजनांदगांव के पुलिस एसपी मोहित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया, 'हमें परिसर में अवैध गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद हमने 25 जून को उस जगह पर छापा मारा। हमें उसके पास से 1.993 किलोग्राम गांजा मिला। उसे नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हमें संदेह है कि वह परिसर में ड्रग्स बेच रहा था।'

 

यह भी पढ़ें: हत्या से पहले ससुर ने रेप भी किया था, फरीदाबाद कांड में पुलिस का दावा

 

तरुण क्रांति अग्रवाल के परिवार में मां-पिता बिजनेसमैंन हैं, जो डोंगरगढ़ के मूल निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि वह दो दशक पहले अपना घर छोड़कर चले गए थे। एसपी ने बताया कि तरुण क्रांति ने पुलिस के सामने दावा किया कि वह कई देशों की यात्रा कर चुके हैं और 10 एनजीओ चलाते हैं। उन्होंने बताया कि हम उनका पासपोर्ट जब्त करेंगे और हमें कुछ एनजीओ के बारे में जानकारी मिली है, जिनका वह जिक्र कर रहे हैं। हम इन संगठनों की गतिविधियों की जांच करेंगे।

Related Topic:#Chhattisgarh News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap