बिहार की राजधानी पटना में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने 22 अगस्त की रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ग्रामीण कार्य विभाग में तैनात सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के भूतनाथ रोड स्थित आवास पर छापेमारी में भारी मात्रा में कैश, गहने और लग्जरी सामान बरामद किए गए हैं। रेड के दौरान उनकी पत्नी ने लाखों रुपये के नोटों को जलाने की कोशिश की, जिन्हें बाद में अधजली हालत में बरामद किया गया।
ईओयू की छापेमारी में अब तक लगभग 40 लाख रुपये कैश, करोड़ों रुपये की जमीन-जायदाद के कागजात, 12 से अधिक बैंक लॉकरों में गहनों के दस्तावेज, करीब 20 लाख रुपये के अधजले नोट, 10 लाख रुपये के गहने, और करीब 6 लाख की विदेशी घड़ियां जब्त की गई हैं। बरामद सामग्री देखकर ईओयू की टीम भी दंग रह गई। बताया जा रहा है कि विनोद राय ने 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की।
यह भी पढ़ें: बिहार में कहां से आ गए 3 पाकिस्तानी आतंकी? राज्य में हाई अलर्ट
क्या है बैकग्राउंड?
विनोद कुमार राय मूल रूप से एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उन्होंने बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग में नौकरी शुरू की। शुरू में अपनी तकनीकी दक्षता और मेहनत से उन्होंने विभाग में पहचान बनाई, लेकिन धीरे-धीरे उनके रहन-सहन और संपत्ति में असामान्य बदलाव साफ दिखने लगे।
आरोप के मुताबिक सड़क और बुनियादी ढांचे से जुड़े प्रोजेक्ट पर काम करते हुए उन्होंने बड़े पैमाने पर धन कमाया। उनके आलीशान मकान, लग्जरी गाड़ियां और लाइफस्टाइल उनकी आधिकारिक आय से कहीं अधिक बताई जाती है।
विदेशी घड़ी, आईफोन का शौक
रेड के दौरान राय के घर से रोलेक्स और राडो जैसी महंगी विदेशी घड़ियां मिलीं। ईओयू को वहां से कई महंगे मोबाइल फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी बरामद हुए। सूत्रों के मुताबिक, प्रोजेक्ट्स में सेटिंग और काम करवाने के नाम पर उन्हें कई बार आईफोन गिफ्ट में मिलते थे।
ईओयू की टीम जब गुरुवार देर रात करीब 11 बजे उनके घर पहुंची, तो गेट बंद मिला। रात भर बाहर इंतजार करने के बाद शुक्रवार सुबह जब टीम ने घर में प्रवेश किया, तो अंदर जलने की गंध आ रही थी। जांच में सामने आया कि विनोद की पत्नी ने नोटों को जलाकर टॉयलेट और गैस स्टोव में ठिकाने लगाने की कोशिश की।
पत्नी ने जलाए नोट, पाइप में मिला कैश
ईओयू की टीम जब घर के भीतर दाखिल हुई तो उन्हें तुरंत जलने की गंध महसूस हुई। जांच में सामने आया कि विनोद कुमार राय की पत्नी ने लाखों रुपये के करेंसी नोटों को जलाकर टॉयलेट पाइप और गैस स्टैंड में फेंक दिया था।
नगर निगम की टीम की मदद से पाइप खोलकर करीब 12 लाख 50 हजार रुपये अधजले हालत में बरामद किए गए। जले हुए नोटों की वजह से पाइप पूरी तरह जाम हो गया था। मौके पर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी बुलाया गया।
यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मी की ड्यूटी के दौरान हुई मौत पर मिलेगा 1.50 करोड़ का बीमा लाभ
कार्रवाई जारी
ईओयू की छापेमारी फिलहाल जारी है और कई बैंक लॉकरों को भी सील किया गया है। आशंका है कि जांच आगे बढ़ने पर और भी बड़ी संपत्ति का खुलासा हो सकता है।