महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई एक बार फिर डूबने लगी है। लगातार दो दिन से यहां भारी बारिश हो रही है। इसके बाद सभी सरकारी दफ्तरों को बंद कर दिया गया है। स्कूल और कॉलेजों की भी छुट्टी कर दी गई है। निजी कंपनियों को भी वर्क फ्रॉम करने की अपील की गई है। वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए मुंबई में 'रेड अलर्ट' जारी किया है।
बृहन्मुंबई नगर पालिका (BMC) ने बताया है कि मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट की चेतावनी मिलने के बाद सभी सरकारी और अर्द्ध-सरकारी दफ्तरों को मंगलवार को बंद करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, इमरजेंसी सर्विसेस से जुड़े ऑफिस खुले रहेंगे। इसके साथ ही सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों में भी मंगलवार को छुट्टी रहेगी। बीएमसी ने निजी कंपनियों से अपील की है कि वे अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने दें।
भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। सड़कें डूब गई हैं। बीएमसी और मुंबई पुलिस ने लोगों से जरूरी न होने पर घर से बाहर न निकलने की अपील की है।
मुंबई में कितनी बारिश?
मुंबई में दो दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि मुंबई के कई इलाकों में 24 घंटों में 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है। विखरोली में 255 मिमी तक बारिश हुई है। बायकुला में 241 मिमी, जुहू में 221.5 मिमी और बांद्रा में 211 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि बोरीवली, अंधेरी, सायन, दादर और चेंबूर सहित कई हिस्सों में सोमवार रात से ही बारिश जारी है, जिस कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है।

मुंबई सेंट्रल, परेल, ग्रांट रोड, मालाबार हिल, दादर, वरली और कई इलाकों में सिर्फ एक घंटे में ही 40 मिमी से 65 मिमी तक बारिश हुई है।
यह भी पढ़ें-- कहीं फटे बादल, कहीं तबाही, कैसा रहेगा देश में मौसम?
सड़कें डूबीं, रेल सेवाओं पर भी पड़ रहा असर
लगातार हो रही बारिश के कारण मुंबई के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि लोकल ट्रेन की सेवाएं भी बाधित हुई हैं। सड़कों पर पानी भरे होने के कारण बसों को भी रूट बदलना पड़ा है।
दादर, माटुंगा, परेल और सायन के निचले इलाकों में लोगों ने रेलवे पटरियों पर पानी भरे होने की शिकायत की है। हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने दावा किया कि पानी ट्रैक लेवल से नीचे था, इसलिए ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई, बस कुछ जगह इसमें देरी हुई।

हिंदमाता, अंधेरी सबवे, ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, मुंबई-गुजरात हाईवे और ईस्टर्न फ्रीवे के कुछ हिस्सों में भी पानी भरे होने की खबर है।
सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह लगभग 8 बजे मेन लाइन पर लोकल ट्रेनें 10 मिनट और हार्बर लाइन पर 5 मिनट की देरी से चल रही थीं। वहीं, वेस्टर्न रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि लो विजिबिलिटी के कारण कई लोकल ट्रेनों के चलने में डिले हुआ।
यह भी पढ़ें-- पाकिस्तान में बाढ़ से सैकड़ों मौतें, कई गांव बहे, अब कैसे हालात हैं?
मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट
मुंबई वालों को फिलहाल बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को मुंबई में बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बताया है कि मंगलवार को भारी बारिश के साथ-साथ 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।