मुंबई के घाटकोपर में एक बड़ी दुर्घटना हुई है, जहां नाले में गिरी बच्ची को बचाने के लिए कूदे युवक की जान चली गई। बच्ची को तो बचा लिया गया लेकिन युवक की जान नहीं बच सकी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना घाटकोपर के रामाबाई कॉलोनी में रविवार दोपहर करीब 4 बजे हुए। पुलिस ने बताया कि 8 साल की सोनाली बंजारा गेंद से खेल रही थी। जब उसकी गेंद नाले में चली गई तो वह उसे उठाने गई लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नाले में गिर गई।
नाले में गिरने के बाद जब बच्ची मदद के लिए चिल्लाने लगी तो दो पड़ोसी संदीप सुतार (37) और शहजाद शेख (27) उसकी मदद करने के लिए नाले में कूद गए।
यह भी पढ़ें-- पहलगाम अटैक पर नया खुलासा, विदेश मंत्रालय ने सांसदों को क्या बताया?
पुलिस ने बताया कि बच्ची को बाहर निकालने के बाद संदीप सुतार भी बाहर आ गया लेकिन शहजाद का पैर किचड़ में फंस गया और वह बाहर नहीं निकल सका और डूब गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शहजाद को बाहर निकाला गया।
नाले से बाहर निकालने के बाद शहजाद को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शहजाद अपने पीछे पत्नी और 4 बच्चों को छोड़ गया।