logo

ट्रेंडिंग:

लखनऊः IT दफ्तर में मारपीट, एक अफसर ने दूसरे पर पेपरवेट से किया हमला

लखनऊ में आईटी दफ्तर में दो अफसरों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, बहस के बाद एक अफसर ने दूसरे पर पेपरवेट से हमला कर दिया।

lucknow

IRS अफसर गौरव गर्ग। (Photo Credit: Social Media)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इनकम टैक्स ऑफिस में एक अफसर ने दूसरे पर हमला कर दिया। यह झड़प IRS अफसर गौरव गर्ग और असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा के बीच हुई। 


बताया जा रहा है कि यह सारा विवाद डिपार्टमेंटल इनक्वायरी से जुड़ा था। ऐसा कहा जा रहा है कि जांच के लिए गौर गर्ग ने योगेंद्र मिश्रा को जांच के सिलसिले में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था। जैसे ही योगेंद्र मिश्रा को जांच के बारे में बताया, वे भड़क गए।

 

यह भी पढ़ें-- नहीं हुई थी अकबर की जोधा से शादी! राजस्थान के गवर्नर ने किया दावा

पेपरवेट से किया हमला

जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में दोनों के बीच जोरदार बहस हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। विवाद बढ़ने के बाद गौरव गर्ग और योगेंद्र मिश्रा एक सीनियर अफसर के केबिन में गए। हालांकि, इसके बाद बात और बिगड़ गई और मिश्रा ने कथित तौर पर गर्ग पर पेपरवेट से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद मिश्रा ने गर्ग पर कांच के गिलास से भी हमला किया था।

 

मामले पर FIR दर्ज

इस मामले पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गौरव गर्ग व्हीलचेयर पर मेडिकल स्टाफ के साथ नजर आ रहे हैं। उनकी शिकायत पर हजरतगंज थाने में FIR दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि गर्ग को सिविल अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

 

 

यह भी पढ़ें-- 'भागे तो गोली मार देना', BJP विधायक का वीडियो हुआ वायरल

विवादों में रहे हैं योगेंद्र मिश्रा

योगेंद्र मिश्रा विवादों में बने रहने वाले अफसर हैं। 2014 बैच के IRS अफसर योगेंद्र मिश्रा का विवादों से लंबा नाता जा रहा है। कथित तौर पर उन पर 8 से 10 डिपार्टमेंटल इन्क्वायरी चल रही है। उन पर अभद्र व्यवहार, सहकर्मियों को धमकाने और फर्जी चैट से ब्लैकमेल करने के आरोप हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap