logo

ट्रेंडिंग:

लखनऊ की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट; 2 की मौत, कई घायल

इस हादसे की वजह से फैक्ट्री को काफी नुकसान हुआ है। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई।

Representational Image । Photo Credit: AI Generated

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: AI Generated

रविवार सुबह लखनऊ के गुडंबा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए जोरदार विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। शुरुआती खबरों में चार से पांच लोगों के मरने की आशंका जताई गई थी, लेकिन अधिकारियों ने अब तक केवल दो लोगों की मौत की पुष्टि की है।

 

विस्फोट के बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहा है और आगे किसी भी हादसे को रोकने की कोशिश कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही घटना स्थल की तस्वीरों में दिखा रहा कि फैक्ट्री को काफी नुकसान हुआ है। आसपास के काफी लोग वहां इकट्ठा थे और एंबुलेंस मौके पर मौजूद थी।

 

यह भी पढेंः शादी पर बात के लिए घर बुलाया, फिर बेटी के प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला

अमरोहा में भी विस्फोट

इससे पहले, जून में उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हुआ था, जिसमें पांच महिलाओं की मौत हो गई थी और एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उस समय फैक्ट्री में करीब 25 लोग काम कर रहे थे।

 

इसी महीने, 9 अगस्त को तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में एक अवैध पटाखा बनाने वाली इकाई में विस्फोट हुआ था। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, यह अवैध फैक्ट्री एक घर में चल रही थी।

 

विरुधनगर में भी हुई थी घटना

विरुधुनगर जिले में जुलाई में कई विस्फोटों के बाद 200 से ज्यादा पटाखा फैक्ट्रियां बंद कर दी गई थीं। हालांकि, 23 जुलाई को ये फैक्ट्रियां फिर से खुल गईं और प्रोडक्शन शुरू हुआ। अधिकारी इस तरह के हादसों को रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं, लेकिन बार-बार होने वाली ऐसी घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap