logo

ट्रेंडिंग:

UP विधानसभा में गुटका खाकर थूकना पड़ा भारी, मांगनी होगी माफी!

उत्तर प्रदेश विधानसभा में एक विधायक ने गुटखा खाकर थूक दिया, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने खुद खड़े होकर सफाई करवाई और CCTV में उस विधायक की पहचान कर ली, जाने पूरी खबर

Satish Mahana

सतीश महाना |Photo Credit: Satish Mahana/X handle

उत्तर प्रदेश विधानसभा भवन के बजट सत्र के 9वें दिन मंगलवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। विधानसभा के प्रवेश द्वार पर गुटखा खाकर थूका गया था। मामला उस वक्त सामने आया जब विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने खुद इसका जिक्र सदन के अंदर किया। महाना ने कहा कि उन्होंने खुद इसे वहां खड़े होकर साफ करवाया और आगे इस बात की भी सलाह दी कि अगर को सदस्य ऐसा करते हुए किसी अन्य सदस्य को देखे तो उन्हें रोक दे।

 

महाना ने यह भी कहा कि जिन विधायक ने यह किया है उनका चेहरा उन्होंने सीसीटीवी कैमरे में देख लिया है और उन सदस्य से उन्होंने गलती मानने की भी अपील की।

 

गेट को साफ करवाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, 'ऐसा आचरण ठीक नहीं है। यह सदन सभी का है और साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी सभी की है।' विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कहा, 'ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए।'

 

यह भी पढ़ें- अब हाउस टैक्स माफ करने पर तकरार! AAP के ऐलान को MCD ने नकारा

गुटका थूकने पर भड़के सतीश महाना

उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, 'आज सुबह मुझे जानकारी मिली कि हमारी विधानसभा के इस हॉल में किसी सदस्य ने पान मसाला खाकर अपनी सेवाएं (थूक दिया) दे दीं। इसलिए, मैं यहां आया और इसे साफ करवाया। मैंने वीडियो में उस विधायक को देखा है लेकिन मैं किसी को अपमानित नहीं करना चाहता। इसलिए, मैं उनका नाम नहीं ले रहा हूं। मैं सभी सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि अगर वे किसी को ऐसा करते देखें, तो उन्हें रोकें इस विधानसभा को साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है अगर संबंधित विधायक आकर मुझसे कहें कि उन्होंने ऐसा किया है, तो अच्छा होगा अन्यथा, मैं उन्हें बुलाऊंगा।'

 

 

यह भी पढ़ें:  दिल्ली के हेल्थ मॉडल का सच, CAG रिपोर्ट में उजागर हो गईं खामियां

खुद साफ करवाई गंदगी

विधानसभा भवन के गेट पर गुटका थूकने की बात जैसे ही सतीश महाना को पता चली तो उन्होंने  खुद वहां जाकर खड़े होकर उसे साफ करवाया और कहा, 'क्या यह मेरी अकेले की जिम्मेदारी है, इसका पता लगाइए किसने इसको थूका है, उनसे इस कारपेट का पैसा लें और कारपेट बदलवाइए।' साथ ही उन्होंने कहा, 'मैने देखा है सीसीटीवी में की किसने थूका है, यह मेरे पिता जी की थोड़ी है, आप सबकी विधानसभा है मेरी अकेले की नही है।'

 

कौन हैं सतीश महाना

सतीश महाना एक भारतीय राजनीतिज्ञ और उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य हैं। वर्तमान में, वह विधान सभा के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। वह कानपुर कैंट से सात बार विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में कानपुर के महाराजपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Related Topic:#Lucknow#State News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap