logo

मूड

ट्रेंडिंग:

नहीं झेल पाया पछतावा, केरल के शख्स ने 40 साल बाद हत्या का जुर्म कबूला

केरल के मोहम्मद अली ने बताया कि 40 साल पहले एक शख्स ने जब उसे परेशान करने की कोशिश की तो उसने उसकी हत्या कर दी।

Kerala news

प्रतीकात्मक तस्वीर।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

केरल के कोझिकोड में रहने वाले मोहम्मद अली के लिए करीब 40 साल तक एक राज को दिमाग में छिपाना अब बर्दाश्त से बाहर हो गया था। अली शुक्रवार को मलप्पुरम जिले के वेंगारा में एक थाने गया और शांति से अपना अपराध कबूल कर लिया। दरअसल, मोहम्मद अली ने पुलिस को एक 40 साल पहले का राज बताते हुए कहा कि साल 1986 में जब वह नाबालिग था उसने एक ऐसे शख्स की हत्या की थी, जिसका नाम तक उसे पता नहीं था।

 

अली ने पुलिस को बताया कि जब उसने हत्या की तब वह सिर्फ 14 साल का था। मोहम्मद अली कोझीकोड जिले के तिरुवंबाडी थानाक्षेत्र के कुदरंजी गांव में देवस्या नाम के एक शख्स के यहां नौकरी किया करता था। अली ने पुलिस को बताया कि एक दिन शख्स ने उसे परेशान करने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि आत्मरक्षा में अली ने उस शख्स को लात मार दी। लात मारते ही शख्स पास की एक नदी में जा गिरा। 

 

यह भी पढ़ें: अपनी वापसी के लिए महाराष्ट्र में 2005 वाला दौर ला रहा है ठाकरे परिवार?

शख्स का शव पानी में पड़ा हुआ था 

पुलिस के मुताबिक, घबराया हुआ अली घटनास्थल से भाग गया और दो दिन बाद जब वह वापस लौटा तो उसने देखा कि उस शख्स का शव तब भी पानी में ही पड़ा हुआ था। मोहम्मद अली ने पुलिस को बताया कि वह किसी अनहोनी की आशंका से खामोश रहा। उस समय पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था। स्थानीय लोगों ने तब कहा था कि उस शख्स को मिर्गी की बीमारी थी और कोई भी शव की पहचान करने के लिए आगे नहीं आया था। कोई सुराग नहीं मिलने पर मामला शांत हो गया था। लेकिन मोहम्मद अली के लिए यह मामला कभी शांत नहीं हुआ। 

परिवार पर आन पड़ीं मुसीबतें

करीब पचास की उम्र के अली ने पुलिस को बताया कि अपराध के पछतावे का बोझ उठाना बहुत भारी हो गया था, खासकर तब जब उसके परिवार पर मुसीबत आन पड़ीं। पुलिस ने बताया कि अली के बड़े बेटे की मौत हो गई और उसका छोटा बेटा एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

यह भी पढ़ें: सोनम रघुवंशी ने दूसरी शादी कर ली थी! दूसरे मंगलसूत्र का चक्कर क्या है?

पुलिस को घटनास्थल पर ले गया

पलिस के मुताबिक, इसके बाद अली को एहसास हुआ कि उसे अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए। अली ने पुलिस को बताया कि परिवार पर आई मुसीबतों की बाढ़ से वह सो नहीं पाया। पुलिस ने अली के कबूलनामे को गंभीरता से लिया। पुलिस के मुताबिक, अली जांचकर्ताओं को वापस घटनास्थल पर ले गया और उन्हें वह जगह दिखाई, जहां कभी शव पड़ा था। 

न्यायिक हिरासत में है अली

अब, तिरुवंबाडी थाना प्रभारी के. प्रजीश के नेतृत्व में एक टीम मृतक की पहचान उजागर करने के लिए पुरानी फाइलों और अखबारों की खबरें खंगाल रही है। अब तक, एकमात्र बचा हुआ रिकॉर्ड पांच दिसंबर, 1986 की एक छोटी सी समाचार खबर का है। खबर में लिखा है, 'कूडारांजी: मिशन अस्पताल के पीछे एक छोटी सी नहर में एक युवक का शव मिला। अनुमानित आयु: 20 साल।' पुलिस ने अब मोहम्मद अली के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है और अब आरोपी न्यायिक हिरासत में है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap