सतीश गोलचा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं। गोलचा 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को इस बाबत एक लेटर जारी किया है। सतीश गोलचा वर्तमान में महानिदेशक (कारागार), दिल्ली के पद पर तैनात हैं।
शहर के पुलिस के कमिश्नर ऐसे समय में बदले गए हैं जब दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के ऊपर जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ है। सीएम पर हमले के एक दिन बाद ही कमिश्नर को बदल दिया गया है।
यह भी पढ़ें: MLA पर 'नंदू टैक्स' लेने का आरोप, CM के दरबार में जहर खाकर पहुंचा शख्स
गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
गृह मंत्रालय 21 अगस्त को जारी अपने आदेश में कहा, 'सतीश गोलचा, आईपीएस (AGMUT1992), जो वर्तमान में दिल्ली के महानिदेशक (कारागार) के पद पर तैनात हैं, को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अगले आदेश तक दिल्ली के पुलिस कमिश्नर के पद पर नियुक्त किया जाता है।'
यह भी पढ़ें: मनीषा केस: लॉरेंस गैंग ने दी धमकी तो क्या बोले हरियाणा के DGP?
बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पद एसबीके सिंह संभाल रहे थे। एसबीके सिंह मात्र 21 दिन के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद पर रहे। उन्हें गृह मंत्रालय ने 1 अगस्त को दिल्ली पुलिस का कार्यवाहक कमिश्नर नियुक्त किया था। अब एसबीके सिंह होमगार्ड्स के महानिदेशक रहेंगे।
कौन हैं सतीश गोलचा?
सतीश गोलचा इससे पहले दिल्ली पुलिस के डीसीपी, ज्वाइंट कमिश्नर और स्पेशल कमिश्नर के पद पर रह चुके हैं। 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान वह स्पेशल पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) थे। इसके अलावा उन्होंने फरवरी सतीश गोलचा 2022 से जून 2023 तक अरुणाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) थे। इसके बाद उन्हें केंद्र सरकार ने वापस वापस दिल्ली बुला लिया।
मई 2024 में पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश के आधार पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सतीश गोलचा को तिहाड़ जेल का प्रमुख नियुक्त किया था।