मुंबई में खराब मौसम की वजह से कम ऊंचाई पर उड़ान भरते समय इंडिगो एयरबस A321 विमान का पिछला हिस्सा मुंबई एयर पोर्ट के रनवे से टकरा गया। हालांकि, इस अनहोनी में किसी भी यात्री को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ और सभी बाल-बाल बच गए। एयरलाइन के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा 16 अगस्त को मुंबई में खराब मौसम के कारण कम ऊंचाई पर उड़ान भरते समय हुआ।
इंडिगो ने कहा कि मानक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान का संचालन फिर से शुरू करने से पहले जरूरी जांच, मरम्मत और नियामक मंजूरी ली जाएगी। कंपनी ने स्पष्ट किया कि यात्रियों, चालक दल और विमान की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
यह भी पढ़ें: 'हिंदू भावनाओं का अपमान', विपक्ष की मटन पार्टी पर भड़के नितेश राणे
इंडिगो ने क्या कहा?
हादसे के बाद विमान ने संपर्क किया और फिर सुरक्षित रूप से रनवे पर उतर गया। आगे मानक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, विमान का संचालन फिर से शुरू करने से पहले जरूरी जांच/मरम्मत और नियामक मंजूरी ली जाएगी। इंडिगो ने आगे कहा, 'ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा एयरलाइन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम इस घटना के कारण अपने परिचालन पर पड़ने वाले किसी भी प्रभाव को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।'
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन दूध ऑर्डर करने के चक्कर में महिला ने गंवा दिए 18.5 लाख रुपये
DGCA की जांच
बता दें कि यह इस तरह ही कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले मार्च में चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरते समय इंडिगो एयरबस A321 विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया था। इस घटना के बाद, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) मामले में जांच शुरू की थी।
इंडिगो पर 30 लाख का जुर्माना
वहीं, उससे पहले सितंबर 2024 में बेंगलुरु जा रहे एक विमान का टेल रनवे को छू गया था। यह घटना दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे इंडिगो के A321 विमान में हुई थी। बाद में जांच के बाद इस घटना में शामिल उड़ान दल के सदस्यों को रोस्टर से हटा दिया गया था। 2023 में DGCA ने छह महीनों में टेल स्ट्राइक की चार घटनाओं के कारण इंडिगो पर 30 लाख का जुर्माना लगाया था। इन घटनाओं के ऑडिट के दौरान नागरिक उड्डयन नियामक ने इंडिगो की प्रशिक्षण और इंजीनियरिंग प्रक्रिया में खामियां पाई थीं।