हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसकी वजह से 2 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कम से कम 20 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। हादसा मंगलवार सुबह हुआ है। सकराघाट के पटड़ीघाट इलाके में बस सड़क से गुजर रही थी, तभी अनियंत्रित हो गई और यह जानलेवा हादसा हो गया।
प्राइवेट बस में कई लोग सवार थे। हादसे के बाद स्थनीय लोगों और पास से गुजर रहे राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भेजा गया है।
कुछ मरीजों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं थीं, उन्हें सामुयदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद भेज दिया गया है। बस में करीब 25 लोग सवार थे। जब बस गहरी खाई में गिरा, तब एक शख्स उसके नीचे ही आ गया। पुलिस, बस को वहां से हटाने के लिए क्रेन मंगा रही है।
सरकाघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है, बचाव जारी है। हादसे की वजह सड़क की खराब स्थिति और ड्राइवर की लापरवाही को बताया जा रहा है। सरकाघाट पुलिस की टीम वहां पहुंची और रेस्क्यू किया जा रहा है। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने निजी बस के खाई में गिरने की बात कही है।