उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है। यह हादसा शुक्रवार (25 जुलाई) रात करीब साढ़े 12 बजे सेक्टर-30 के पीजीआई चाइल्ड अस्पताल के बाहर गेट नंबर तीन से कुछ दूरी पर हुआ। एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी सवार लोगों को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में स्कूटी पर सवार 5 साल की बच्ची की मौत हो गई और बच्ची के परिजन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस दर्दनाक हादसे के बारे में बताया।
अस्पताल के बाहर टी-स्टॉल लगाने वाले राहुल कुमार ने बताया, 'पीड़ित अस्पताल से स्कूटी पर निकले थे। वह यू -टर्न तक पहुंचने के लिए गलत साइड से ही स्कूटी चलाने लगे। इस दौरान एक तेज कार ने आकर उन्हें सामने से टक्कर मार दी।' एक दूसरे व्यक्ति ने बताया कि इस घटना के दौरान वह वहां मौजूद था। स्कूटी पर दो लोग और एक बच्ची सवार थी। उन्होंने हेल्मेट भी नहीं पहना था और सामने से एक तेज रफ्तार BMW कार आई। इस कार ने स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें: भगदड़ में चूके तो गई जान, हर साल 139 लोगों की होती है मौत
इस हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है और उनका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया, 'तेज रफ्तार BMW कार ने सेक्टर-30 में स्कूटी को देर शनिवार रात टक्कर मारी। बीएमडब्लयू सवार दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में घायल दोनों लोगों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में किया जा रहा है।'
बताया जा रहा है कि ये हादसा हुआ, तब परिजन बच्ची को अस्पताल में इलाज के लिए लेकर जा रहे थे। इस दौरान ही बीच में तीनों सड़क हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार सवार दो लोगों को पकड़ लिया।
बेटी के इलाज के लिए आए थे अस्पताल
जानकारी के अनुसार, स्कूटी सवार गुल मोहम्मद अपनी 5 साल की बेटी को चाइल्ड पीजीआई में दिखाने जा रहे थे। उनके साथ राजा नाम का एक और व्यक्ति था। जब उनकी स्कूटी अस्पताल के पास पहुंची तो तेज रफ्तार से आ रही बीएमडब्ल्यू कार ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्कूटी पर सवार तीनों लोग लड़क पर दूर जाकर गिरे। इस हादसे में मासूम बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्कूटी पर सवार दो अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़: 240 करोड़ से बनेगा ट्रिब्यून चौक फ्लाईओवर, खास क्यों?
दोनों आरोपी गिरफ्तार
इस हादसे के बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान अभिषेक और यश के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह दोनों आरोपी छात्र हैं और नशे में थे।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में पीड़ित करीब 200 मीटर दूर जाकर गिरे हैं और स्कूटी सवार किसी भी व्यक्ति ने हेल्मेट नहीं पहना था। पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवा दी है। इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।