logo

मूड

ट्रेंडिंग:

'हनुमान जी की जाति राजभर है,' ओपी राजभर ये क्या बोल गए?

ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि भगवान हनुमान की जाति राजभर थी। उन्होंने कहा कि गांव में आज भी लोग कहते हैं कि बानर राजभर हैं।

op rajbhar

यूपी के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर। (तस्वीर, फेसबुक- ओपी राजभर)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भगवान हनुमान की जाति को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। शनिवार को उन्होंने एक जनसभा में कहा कि हनुमान राजभर जाति में पैदा हुए थे।

ओम प्रकाश राजभर सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। उनके बयान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के आंबेडकर प्रेम को लेकर घेरा है। ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों के लिए मशहूर हैं।

'राजभर जाति में पैदा हुए हनुमान'
ओपी राजभर ने कहा, 'हनुमान जी राजभर जाति में पैदा हुए थे। जब राम लक्ष्मण जी को अहिरावण पाताल पुरी में ले गया था, तब पाताल पुरी से उन्हें निकालने की किसी की हिम्मत नहीं पड़ी। अगर निकालने की हिम्मत पड़ी तो राजभर जाति में पैदा हुए हनुमान जी की ही पड़ी।'

'हनुमान, भर बानर'
ओपी राजभर ने कहा, 'गांव में बुजुर्ग आज भी छोटे बच्चों के झगड़ा करते समय बोलते हैं कि भर बानर हैं। हनुमान जी का रहलन बानर।' उन्होंने भोजपुरी में ये बातें कहीं। इसका अर्थ यह है कि गांव में आज भी बुजुर्ग लोग कहते हैं कि भर, बंदर होते हैं। हनुमान जी भी बंदर थे। इस लिहाज से हनुमान जी की जाति राजभर जाति हुई। 

'सपा का आंबेडकर प्रेम झूठा'
ओम प्रकाश राजभर ने कहा, 'समाजवादी पार्टी को वर्ष 2012 से पहले आंबेडकर के नाम से इतनी चिढ़ थी कि मंचों से कहा करती थी कि लखनऊ में बने आंबेडकर पार्क को सत्ता में आने पर गिरा कर शौचालय का निर्माण करेगी।'

ओम प्रकाश राजभर बलिया में शनिवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। वासुदेवा गांव के मुख्य द्वार पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा बन रही थी। वहां भूमि पूजन के बाद एक जनसभा हुई, जिसके बाद ओपी राजभर ने यह दावा किया। उनके बयान पर वहां मौजूद लोग ठहाका लगाने लगे।

Related Topic:#OP Rajbhar

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap