logo

मूड

ट्रेंडिंग:

गुजरातः वडोदरा में 40 साल पुराना पुल टूटा, 4 गाड़ी नदी में गिरी; 9 मरे

वडोदरा में महिसागर नदी पर बना गंभीरा ब्रिज का बुधवार सुबह टूट गया। पुल टूटने से 4 गाड़ियां नदी में जा गिरीं। पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

bridge collapse

पुल टूटने के बाद का मंजर। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

गुजरात के वडोदरा में बुधवार सुबह एक पुल टूटने से 9 लोगों की मौत हो गई। यह पुल महिसागर नदी पर बना था। हादसा तब हुआ जब ट्रैफिक चालू था और गाड़ियां आ-जा रही थीं। पुल टूट जाने से कई गाड़ियां नदी में जा गिरीं।

 

वडोदरा रूरल के एसपी रोहन आनंद ने बताया कि गंभीरा ब्रिज का एक हिस्सा टूट जाने से 4 गाड़ियां महिसागर नदी में गिर गई थीं। यह पुल सेंट्रल गुजरात को सौराष्ट्र के इलाकों से जोड़ता था। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है। 9 लोगों को अब तक बचाया जा चुका है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

महिसागर नदी पर बने इस पुल के टूटने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक ट्रक लटका हुआ नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक, वडोदरा में महिसागर नदी पर बना गंभीरा ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया। यह पुल वडोदरा को आणंद से जोड़ता था। पुल का हिस्सा ढह जाने से वडोदरा से आणंद जाने वाला ट्रैफिक रुक गया है।

 

 

गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि इस पुल का उद्घाटन 1985 में हुआ था और जब-जब जरूरत पड़ती थी, तब इसकी मरम्मत का काम किया जाता था। उन्होंने बताया कि पुल टूटने की असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी। 

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

वडोदरा में हुई इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। वहीं, इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की कामना की है। पीएम मोदी ने इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजन को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। जबकि, घायलों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (PMNRF) से 50 हजार रुपये की मदद की जाएगी।

 

 

पादरा के एसपी विजय चरण ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि महिसागर नदी पर बने पुल का एक हिस्सा सुबह करीब 7:30 बजे ढह गया। इससे दो ट्रक और दो वैन गिर गईं।

 

 

इस दुर्घटना के बाद बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। वडोदरा की फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। NDRF की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने टेक्नीकल एक्सपर्ट की टीम को मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच करने का आदेश दिया है।

Related Topic:#Gujarat News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap