logo

मूड

ट्रेंडिंग:

12वीं पास युवक के खाते में आ गई 100 करोड़ से ज्यादा रकम, मचा हड़कंप 

युवक के खाते से यूपीआई पेमेंट नहीं हो रहा था, उसी समस्या को लेकर वह बैंक की शाखा में पहुंचा था। इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की।

Represenatational Image । Photo Credit: AI Generated

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: AI Generated

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

ग्रेटर नोएडा के अल्फा कमर्शियल बेल्ट स्थित कोटक महिंद्रा बैंक की एक शाखा में एक युवक के खाते में अचानक से 1 अरब 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि ट्रांसफर आ गई। यह मामला तब सामने आया, जब युवक यूपीआई के जरिए किसी सामान की ऑनलाइन पेमेंट कर रहा था, लेकिन बार-बार कोशिशों के बावजूद ट्रांजेक्शन फेल हो रहा था।

 

परेशान होकर युवक जब सोमवार को समस्या के समाधान के लिए बैंक पहुंचा और बैंक कर्मियों ने जब उसका बैलेंस देखा तो हैरानी में उन्होंने उससे पूछताछ शुरू कर दी कि इतनी बड़ी रकम उसके पास कहां से आई। इतना बड़ा अमाउंट खाते में देखकर बैंक ने एहतियातन खाता फ्रीज कर दिया। इसी बीच युवक डर गया और मौका देखकर वहां से भाग निकला।

बाद में पुलिस ने युवक को पकड़कर उससे पूछताछ की, लेकिन शाम तक उसे छोड़ दिया। इस पूरे मामले में बैंक अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है और यह स्पष्ट नहीं किया कि यह राशि कैसे और कहां से आई।

 

यह भी पढे़ंः डिफॉल्ट के बाद बैंक का विलय हो तो पैसे मिलेंगे या नहीं, क्या हैं नियम?

कौन है युवक

घटना का केंद्र बना युवक, 18 वर्षीय दीलिप सिंह उर्फ दीपू, ऊंची दनकौर इलाके में अपने बड़े भाई के साथ रहता है। दीपू के माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं—पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और मां का देहांत दो महीने पहले हुआ। इंटरमीडिएट तक पढ़ाई कर चुका दीपू इस समय बेरोजगार है।

 

शनिवार को वह बाजार से रोजमर्रा का सामान खरीदने गया था। पेमेंट के लिए जब उसने यूपीआई का इस्तेमाल किया तो बार-बार कोशिश करने के बाद भी ट्रांजेक्शन नहीं हो सका। इसी परेशानी को लेकर वह सोमवार को बैंक पहुंचा। वहां जब बैंककर्मी ने उसका बैलेंस चेक किया तो सभी सकते में आ गए—खाते में अरबों की रकम दिखाई दे रही थी।

पुलिस ने साधी चुप्पी

जैसे ही बैंक ने पूछताछ शुरू की, दीपू घबरा गया और मौके से भाग निकला, लेकिन कुछ ही देर में यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। बाद में पुलिस उसे पकड़कर कोतवाली ले गई और पूछताछ के बाद छोड़ दिया।

 

यह भी पढे़ंः सेस और सरचार्ज से कितना कमाती है सरकार? हैरान कर देगा आंकड़ा

 

पुलिस ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है लेकिन अब कई सवाल उठ रहे हैं कि किसने, क्यों और कैसे इतनी बड़ी रकम दीपू के खाते में ट्रांसफर की? और क्या यह किसी साइबर गड़बड़ी या बड़ी मनी लॉन्ड्रिंग साजिश का हिस्सा तो नहीं है?

 

Related Topic:#Bank

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap