बिहार की राजधानी पटना में बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या पर नीतीश कुमार सरकार घिरी हुई है। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड ने बिहार को भारत की आपराधिक राजधानी बना दी है बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध अब यहां सामान्य बन चुका है, सरकार पूरी तरह से नाकाम है। यह सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं कह रहे हैं। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार पर सवाल उठाए हैं।
चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) केंद्र और राज्य में एनडीए की सहयोगी पार्टी है। चिराग पासवान ने नीतीश कुमार सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जिस सरकार को सुशासन के तौर पर जाना था, उसी की राज में हत्या हो रही है, राजधानी में गोली मारी है, अगर यह शहर का हाल है तो गांव में क्या हालात होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को खुद में झांकने की जरूरत है।
'बिहार में अपराध बढ़ा, सुशासन पर सवाल'
केंद्रीय चिराग पासवान ने कहा, 'जिस तरीके से बिहार में अपराध बढ़ा है, जिस तरीके से कानून व्यवस्था ध्वस्त हुई है, यह सिर्फ एक व्यापारी की हत्या पर ही नहीं बोल रहा हूं। यह चिंता का विषय है। पटना का पॉश इलाका में ऐसी घटना हुई है तो आप सोचकर देखिए कि गांव-देहात में क्या हो रहा होगा। सुशासन के लिए जानी जाने वाली सरकार के राज में ऐसी घटनाएं होना चिंताजनक है।'
यह भी पढ़ें: बिहार में 'गुंडाराज', गोपाल खेमका हत्याकांड पर RJD, कांग्रेस भड़की
'एक हत्या भी सरकार के लिए चिंताजनक'
चिराग पासवान ने कहा, 'एक भी हत्या होती है तो सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का विषय है। मेरे लिए चिंता का विषय है, मैं जिस सरकार को समर्थन कर रहा हूं, मैं दुखी हूं कि जो सरकार सुशासन के लिए जानती है, उसमें इस तरह की घटनाएं हो रही हैं तो विपक्ष को बोलने का मौका मिलेगा ही। कहां चूक हुई है, हमें सुधारना होगा। कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। हमें ऐसा उदाहरण देना होगा कि कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।'
विपक्ष ने हत्याकांड पर क्या कहा?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि पटना के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना से एक बार फिर साबित हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है।
यह भी पढ़ें: पटना में बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या, बदमाशों ने सिर में मारी गोली
राहुल गांधी:-
आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां आम बात हो गया है और सरकार पूरी तरह नाकाम है। बिहार के भाइयों और बहनो यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता। जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती।
तेजस्वी यादव ने कहा, 'बिहार की ध्वस्त कानून व्यवस्था व बेलगाम भ्रष्टाचार पर भी अगर किसी को गुस्सा नहीं आ रहा तो समझो उस इंसान का न्यायिक चरित्र एवं मानवीय संवेदना मर चुकी है। आपका जात-धर्म के नाम पर सरकार की विफलताओं एवं जनभावनाओं को नजरअंदाज करना बिहार और बिहारियों के लिए घातक है। एनडीए के शासन में अब तक 65,000 हत्याएं हो चुकी है फिर भी मंगलराज है। मजाल है अचेत मुख्यमंत्री किसी घटना पर कोई व्यक्तव दे सके?'
यह भी पढ़ें: 'आमिर, जावेद अख्तर बोलते हैं मराठी?', भाषा विवाद भड़के नितेश राणे
हत्याकांड पर अब तक क्या पता चला?
बिहार पुलिस ने मुताबिक शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर पटना के गांधी मैदान इलाके में गोपाल खेमका की हत्या की गई है। बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की निगरानी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।