दिल्ली पुलिस ने लाल किले में अवैध रूप से घुस रहे 5 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है। लाल किले में जबरदस्ती घुसने की यह घटना स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले हुई है। इससे सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस ने बताया कि जिन पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, वे सभी भारत में अवैध तरीके से रह रहे थे।
क्या हुआ लाल किले में?
दिल्ली पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी बांग्लादेशी नागरिक अवैध प्रवासी थे। इनके पास से बांग्लादेशी दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि इन सभी की उम्र 20 से 25 साल की है। यह दिल्ली में मजदूरी करते थे। फिलहाल इन सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें-- 'आप भी तो रूस से कारोबार कर रहे हैं', ट्रंप की धमकी पर भारत का पलटवार
7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
इस बीच लाल किले में सुरक्षा संभालने वाले हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल समेत 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। ये पुलिसकर्मी बम को डिटेक्ट नहीं कर पाए थे।
दरअसल, सुरक्षा के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किला आम लोगों के लिए बंद रहता है। 15 अगस्त के कार्यक्रम की तैयारियों के पुलिस रोजाना यहां मॉक ड्रिल करती है।
स्पेशल सेल की टीम ने शनिवार को भी मॉक ड्रिल की थी। इस दौरान स्पेशल सेल की टीम सादे कपड़ों में एक टीम लाल किले में दाखिल हुई। टीम अपने साथ एक डमी बॉम्ब लेकर अंदर घुसी थी। इस दौरान लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बम का पता नहीं लगा पाए, जिस कारण उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें-- मजबूरी या जरूरत! रूस का तेल भारत के लिए फायदे का सौदा क्यों?
गुरुग्राम में भी 10 बांग्लादेशी पकड़े गए
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी पुलिस ने शनिवार को 10 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरास में लिया था। पुलिस ने बताा कि ये सभी बांग्लादेशी गुरुग्राम में अवैध तरीके से रह रहे थे। इनके पास से बांग्लादेशी आईडी मिली है।
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि 10 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है और अब उन्हें डिपोर्ट करने की तैयारी की जा रही है।