उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। यहां एक चलती बस में आग लगने से 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। बस बिहार से दिल्ली जा रही थी, तभी रास्ते में इसमें आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना लखनऊ के किसान पथ पर हुआ है।
बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना गुरुवार तड़के 4 बजकर 40 मिनट पर हुई। जिस वक्त बस में आग लगी, उस वक्त यात्री सो रहे थे। इस दुर्घटना में अब तक 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल गई थी।
यह भी पढ़ें-- पाकिस्तान पर 'भारी' पड़ गया भारत, NYT ने खोली PAK सेना की पोल!
आग लगते ही भागे ड्राइवर-कंडक्टर!
जानकारी के मुताबिक, यह बस बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही थी। गुरुवार तड़के जब यह बस रायबरेली रोड के कल्ली पश्चिम के पास से गुजर रहे किसान पथ पर पहुंची, तभी इसमें आग लग गई। आग लगने के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर कूदकर भाग गए। इसके बाद आग लगी यह बस एक किलोमीटर तक दौड़ती रही।
बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद यात्रियों ने दरवाजे और खिड़कियों से भागने की कोशिश की। खिड़कियों पर लोहे की रॉड होने के कारण भागने में दिक्कत भी हुई। बस में आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड पहुंची लेकिन तब तक आग ने बस को अपनी चपेट में ले लिया था। इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां 5 लोगों की मौत हो गई।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
अपर पुलिस आयुक्त (मोहनलालगंज) रजनीश वर्मा ने बताया कि बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक निजी बस में सुबह करीब पांच बजे अचानक आग लग गयी । उन्होंने बताया कि आग लगने से बस में सवार दो बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरूष की मौत हो गई। वहीं हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बस के ‘गेयर बाक्स’ में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी।
सूत्रों के अनुसार बस में करीब 80 यात्री थे और बस में जब आग लगी उस वक्त सभी लोग सो रहे थे। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि बस का आपातकालीन द्वार नहीं खुला और इस वजह से लोग बस से बाहर नहीं निकल सके। चश्मदीदों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि एक किलोमीटर दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थीं।