दिल्ली मेट्रो में सोमवार से सफर करना महंगा हो जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने किराये में बढ़ोतरी कर दी है। अब सबसे लंबी दूरी की यात्रा करने पर 64 रुपये का किराया लगेगा। पहले यही किराया 60 रुपये लगता था। किराये में बढ़ोतरी की जानकारी DMRC ने X पर पोस्ट कर दी है। DMRC ने पोस्ट कर बताया है कि किराये की ये नई दरें सोमवार से ही लागू होंगी।
यह किराया 1 से लेकर 4 रुपये तक बढ़ाया गया है। हालांकि, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 5 रुपये तक किराया बढ़ाया गया है।
DMRC ने लगभग 8 साल बाद किराये में बढ़ोतरी की है। इससे पहले 2017 में किराया बढ़ाया गया था।
कितना बढ़ा किराया?
DMRC ने बताया है कि 2 किलोमीटर तक की यात्रा करने पर अब 10 की बजाय 11 रुपये किराया लगेगा। वहीं, 2 से 5 किलोमीटर तक के सफर पर 20 की जगह 21 रुपये किराया लगेगा।
दिल्ली मेट्रो ने बताया कि 5 से 12 किलोमीटर तक के सफर पर 30 की जगह 32 और 12 से 21 किलोमीटर तक की यात्रा पर 40 की जगह 43 रुपये किराया लगेगा।
वहीं, 21 से 32 किलोमीटर तक के सफर पर पहले 50 रुपये किराया लगता था जिसे अब बढ़ाकर 54 रुपये कर दिया गया है। 32 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा पर अब 60 की जगह 64 रुपये किराया लगेगा।
यह भी पढ़ें-- भारत के पड़ोस में कौन खड़ी कर रहा नई 'फौज', इससे खतरे क्या?
नेशनल हॉलीडे और रविवार पर कितना किराया
दिल्ली मेट्रो से नेशनल हॉलीडे और रविवार पर सफर करने पर बाकी दिनों की तुलना में किराया कम लगता है। इस किराये को भी थोड़ा बढ़ा दिया है।
अब नेशनल हॉलीडे या रविवार को 5 किलोमीटर तक के सफर पर 11 रुपये, 5 से 12 किमी तक के सफर पर 21 रुपये, 12 से 21 किमी तक की यात्रा पर 32 रुपये, 21 से 32 किमी तक के सफर पर 43 रुपये और 32 किलोमीटर से ज्यादा के सफर पर 54 रुपये किराया लगेगा।