logo

ट्रेंडिंग:

देवर के लिए पति को मार डाला, चैट में पूछा कत्ल करने का तरीका

दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए करण की पत्नी सुष्मिता और प्रेमी देवर राहुल के बीच की चैट जारी की है।

karan dev murder

पति करण के साथ सुष्मिता। Photo Credit- Social Media

दिल्ली में द्वारका के उत्तम नगर इलाके में 19 जुलाई को एक सनसनीखेज वारदात सामने आईवारदात ऐसी थी कि लोगों का रिश्तों में शक पैदा हो जाएयहां सुष्मिता नाम की बेवफा और अपराधी पत्नी ने देवर के साथ मिलकर अपने पति करण देव की हत्या कर दीहत्या भी ऐसे की गई कि लोगों की रूह कांप जाएसुष्मिता और उसके देवर राहुल ने मिलकर हत्या की साजिश रचीसाजिश के तहत करण की हत्या हो इसके लिए सुष्मिता और राहुल घंटों देर रात बातें किया करते थेप्लान के मुताबिक सुष्मिता ने अपने पति करण की हत्या कर दी

 

अब करण देव हत्या मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैंकेस में जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए करण की पत्नी सुष्मिता और प्रेमी देवर राहुल के बीच की चैट जारी की हैसुष्मिता और राहुल के बीच हुई बातचीत की जारी की गई चैट वारदात वाली रात तीन बजे की हैप्रेमी राहुल पल-पल की जानकारी सुष्मिता से लेता रहाआखिर में दोनों के बीच वीडियो कॉल पर बात भी हुईराहुल, सुष्मिता के पास पहुंचा और दोनों ने करंट के झटके देकर करण की हत्या कर दी

 

यह भी पढ़ें: 7 करोड़ कैश से सरकारी नौकरी तक; खिलाड़ियों को दिल्ली में क्या मिलेगा?

सुष्मिता और राहुल की चैट...

राहुल- तीन बजे तकजाऊंगा, घर की गली में हूं, बोलो तो आऊं,

 

सुष्मिता- कुछ समझ नहींरहा, मुझे तो... शॉक के लिए बोल रहे हो

 

राहुल- हां

 

सुष्मिता- मैं सोच रही थी कि दवाई से ही काम हो जाता, इसलिए तो इतनी देर की

 

राहुल- और दवाई खिला दो, एक साथ सारी की सारी, ट्राय कर लो, अगर हो सकता है तो

 

सुष्मिता- दो या ढाई ही बची है बस

 

राहुल- कितनी दे दी... अच्छा 15 टैबलेट होती है

 

सुष्मिता- ये कहानी सामने बता दूंगी (वो घरवालों को झूठी कहानी बताने के बारे में बात कर रही है)

 

एक बार ये चेक करो तो कितनी देर में डेथ होनी चाहिए, दवाई खाने केलगा लो... खाना खाए इसको 3 घंटे हो गए हैं। न मेटिंग, न पॉटी... कुछ नहीं और डेथ भी नहीं हुई अभी तक

 

राहुल- ऐसा तो कुछ नहींरहा, यार अगर कुछ भी समझ नहींरहा तो दे दो शॉक

 

सुष्मिता- शॉक के लिए कैसे बांधना है

 

राहुल- टेप से

 

सुष्मिता- बहुत स्लो सांसें ले रहा है, चिकोटी काटी तो हिला थोड़ा

 

राहुल- जितनी भी दवाई और है, सब दे दो, अगर दे सको तो

 

सुष्मिता- ट्राय करती हूं, मुंह नहीं खुलवा पा रही हूं, पानी तो डाल पा रही हूं पकड़ के, लेकिन दवाई नहीं डाल पा रही

 

राहुल- ट्राय करो

 

सुष्मिता- किया 5-6 बार ट्राय, नहीं हो रहा

 

राहुल- नहीं हो रहा तो फिर शॉक का फाइनल करते हैं, टाइम भी निकल रहा है सारा

 

सुष्मिता- तुमजाओ, साथ में मिलके...

 

राहुल- चलो आता हूंऔर फिर दोनों ने मिलकर बिजली का शॉक देकर करण की हत्या कर दी

 

यह भी पढ़ें: बिहार: पुलिस पर सख्ती, ड्यूटी पर मोबाइल चलाने वाले नपेंगे

पीछे छोड़ गया छह साल का बेटा

जांच कर रही दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान ओम विहार निवासी सुष्मिता देव और राहुल देव के रूप में हुई हैकरण अपनी पत्नी सुष्मिता देव और 6 साल के बेटे के साथ ओम विहार फेस-1 स्थित में रहते थेवह प्राइवेट कंपनी में काम करते थेउसके घर के पास ही करण के पिता कृष्ण देव, मां नीरू देव और छोटा भाई कुणाल अपने पुराने वाले घर में रहते हैं

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap