logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में बारिश: सड़कें जाम, थमी मेट्रो की रफ्तार; जानिए हर अपडेट

दिल्ली में द्वारका, साउथ एक्सटेंशन, वसंत विहार, छतरपुर और गुरुग्राम में बारिश के चले भारी जलभराव हो गया, जसके कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी गई।

delhi rain today

दिल्ली में भारी बारिश। Photo Credit- PTI

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सोमवार को दोपहर से ही बरसात हो रही है। आज हुई भारी बारिश की वजह से दिल्ली के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। इसकी वजह से सड़कों पर भारी ट्रैफिक लग गया और वाहन रेंगते रहे। इसके चलते लोगों को शाम के समय ऑफिसों के घर लौटने समय परेशानी का सामना करना पड़ा। नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी रूट पर तकनीकी खराबी के चलते राजीव चौक पर मेट्रो सेवाएं भी बाधित रहीं। दिल्ली एरपोर्ट पर कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया।

 

दिल्ली में द्वारका, साउथ एक्सटेंशन, वसंत विहार, छतरपुर और गुरुग्राम में बारिश के चले भारी जलभराव हो गया, जसके कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी गई। भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को गुरुग्राम में भारी से बहुत भारी बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।

कई उड़ानों में देर हुई और कई रद्द

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण कई उड़ानें देरी से उड़ीं और कुछ रद्द कर दी गईं। दिल्ली मेट्रो में सोमवार को एक हफ्ते के भीतर तीसरी तकनीकी खराबी आई, जिसके कारण येलो और ब्लू लाइनों पर देरी हुई और कई स्टेशनों पर भीड़भाड़ हो गई।

 

 

इससे पहले राजधानी में बादल गरजने एवं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना के चलते ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया था। वहीं, सोमवार सुबह 9 बजे हथिनीकुंड बैराज से 3,29,313 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण यमुना के बाढ़ के मैदानों में भी बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।

दिल्ली का न्यूनतम पारा गिरा

बारिश के चलते दिल्ली में न्यूनतम पारा गिर गया है। न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.8 डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है जबकि आर्द्रता 90 फीसदी रही। आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में राजधानी में 399.8 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 15 सालों में इस महीने की सबसे ज्यादा बारिश है। 

इस बार रिकॉर्ड बारिश

पिछली बार 2010 में दिल्ली में इससे ज्यादा बारिश (455.8 मिमी) हुई थी। पिछले महीने की बारिश अगस्त 2024 के 390.3 मिमी से भी ज्यादा रही, जो 17 बरसाती दिनों में हुई थी और दीर्घकालिक औसत से 67 प्रतिशत अधिक थी। इस साल, अगस्त में 14 दिन बारिश हुई और कुल मिलाकर मौसमी औसत से ज्यादा बारिश हुई। इसके विपरीत, अगस्त 2023 में केवल 91.8 मिमी बारिश हुई, जबकि 2022 में 41.6 मिमी और 2021 में 237 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

साफ हुई दिल्ली की हवा

दिल्ली में इस साल जून में सामान्य से तीन गुना (243.3 मिमी) और जुलाई में लगभग सामान्य (203.7 मिमी) बारिश हुई। जून से अब तक 750 मिमी से जयादा बारिश होने के साथ, शहर पहले ही अपने मौसमी मानसून औसत को पार कर चुका है और 774.4 मिमी के वार्षिक वर्षा के आंकड़े की ओर बढ़ रहा है। इसके अलावा राजधानी में बारिश के चलते वायु की गुणवत्ता भी अच्छी हो गई है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap