दिल्ली, नोएडा, गजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में सोमवार की रात से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी दिनभर बारिश होने की संभवाना जताई है। भारी बारिश की वजह से दिल्ली,नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद की कई मुख्य सड़कों पर जलभराव हो गया है। बारिश की वजह से दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद को जोड़ने वाले एनएच 9 पर भयंकर जाम मिल सकता है। ऐसे में ऑफिस जाने वालों को देरी का सामना करना पड़ सकता है। इससे पहले शहर में शनिवार को तेज बारिश हुए थी। मौसम विभाग ने दिल्ली में शनिवार और रविवार को हल्की बारिश का अनुमान लगाया था। दिल्ली-एनसीआर में 9 अगस्त को हुई मूसलाधार बारिश के बाद मानसून धीमा पड़ गया था।
नोएडा में रक्षाबंधन पर हुई बारिश के बाद सोमवार को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी रहा। हालांकि, बारिश न होने और हवाओं की रफ्तार धीमी रहने से लोगों को तेज उमस का सामना करना पड़ा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, नमी 100 प्रतिशत रही, जो सामान्य से काफी अधिक थी।
यह भी पढ़ें: किसी ने लांघा बैरिकेड, कोई हिरासत में, वोट चोरी पर विपक्ष का हंगामा
कब तक होगी बारिश
मौसम विशेषतज्ञों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 13 अगस्त तक हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद 14 से 17 अगस्त के बीच मध्यम बारिश के आसार हैं। हवाओं के रुख में बदलाव से मौसम भी बदलेगा, जिससे तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस से घटकर 31-32 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है।
इन इलाकों में लग सकता है जाम
ऑफिस जाने वालों को दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद को जोड़ने वाले एनएच-9 पर भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है। कालिंदीकुंज, आईटीओ और मिंटो ब्रिज पर भी ट्रैफिक धीमा रहने की संभावना है। नोएडा सेक्टर-62 और सेक्टर-18 की ओर जाने वाले रास्तों पर भी यातायात प्रभावित हो सकता है। मेट्रो स्टेशनों पर भी आज भीड़ रहने की उम्मीद है। ट्रैफिक को संभालने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की टीमें सड़कों पर तैनात हैं।
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर सात दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। 13 अगस्त को उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर 21 सेमी तक वर्षा हो सकती है। पूर्व मध्य भारत और उससे सटे उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत में बारिश होने की संभावना है। 13 से 16 अगस्त के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश मे भारी वर्षा का एक नया दौर शुरू हो सकता है।