दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘यू-स्पेशल’ बस सुविधा फिर से शुरू कर दी है। यह सेवा छात्रों के लिए यात्रा का बेहतर विकल्प देने का प्रयास है। यू-स्पेशल बस सेवा की शुरुआत 25 बसों के साथ की गई, जो डीयू के 67 कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को कवर करेंगी। इस सेवा के तहत इलेक्ट्रिक बसें 25 से ज्यादा रूट पर चलेंगी और जरूरी मेट्रो स्टेशनों पर रुकेंगी।
इस मौके पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, 'जहां पिछली सरकार यू-टर्न लेती थी, वहीं हमारी सरकार हमेशा आगे की ओर अग्रसर रहती है और दिल्ली को आगे ले जाती है। ‘यू-स्पेशल’ बसें विश्वविद्यालय की जीवन रेखा हुआ करती थीं, जिसमें हजारों छात्र अपने कालेजों तक आना-जाना करते थे लेकिन यह सेवा बंद कर दी गई। ‘यू-स्पेशल’ बसों की संख्या में नियमित रूप से वृद्धि की जाएगी। उनकी सरकार प्रदूषण से लड़ने के लिए कदम दर कदम आगे बढ़ रही है और शून्य प्रदूषण वाली ई-बसें इसमें मदद करेंगी। बीजेपी सरकार पिछले छह महीनों से दिल्ली को आगे ले जाने और यहां के लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।'
यह भी पढ़ें- बिहार में कहां से आ गए 3 पाकिस्तानी आतंकी? राज्य में हाई अलर्ट
सीएम ने ‘यू-स्पेशल’ बस में किया सफर
सीएम रेखा गुप्ता ने इस सेवा की शुरूआत करने के बाद इसमें लोगों के साथ सफर भी किया। इसमें लोगों के साथ बैठकर 'ऐ वतन ऐ वतन' गाने पर गुनगुनाया। साथ ही लोगों को यह भी बताया कि सरकार छात्रों को मेट्रो ट्रेनों में रियायती पास प्रदान करने के लिए "गंभीरता से काम" कर रही है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना का एलान, किसे और कब से मिलेंगे पैसे?
दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि सभी ‘यू-स्पेशल’ बसें इलेक्ट्रिक और सभी में AC की सुविधा है और छात्रों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन भी लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि छात्र इन बसों में क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके अपने पसंदीदा गाने भी सुन सकते हैं।
किन कॉलेजों के लिए चलेगी बसें?
यह ‘यू-स्पेशल’ बस सेवा 25 नए रूटों पर चलेगी जिनमें से कुछ जरूरी रूट है नरेला से पटेल चौक, पश्चिम विहार से किरोड़ीमल कॉलेज, ओखला से खालसा कॉलेज, द्वारका सेक्टर 21 से आईआईटी दिल्ली और बदरपुर बॉर्डर से अरविंदो कॉलेज।