logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली: CM के सरकारी आवास के रिनोवेशन का टेंडर रद्द, 60 लाख का था खर्च

सीएम रेखा गुप्ता के सरकारी आवास के रिनोवेशन के लिए 60 लाख रुपये के खर्च का टेंडर सरकार ने रद्द कर दिया है।

Delhi CM Rekha Gupta । Photo Credit: PTI

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता । Photo Credit: PTI

दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आधिकारिक आवास के रिनोवेशन के लिए 60 लाख रुपये के टेंडर को रद्द कर दिया है। एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, यह फैसला ‘प्रशासनिक कारणों’ से लिया गया है।

 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लोक निर्माण विभाग (PWD) ने राज निवास मार्ग पर दो बंगले आवंटित किए हैं—एक उनके निवास के लिए और दूसरा कैंप कार्यालय के लिए। पिछले हफ्ते उन्होंने अपने कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया था।

 

यह भी पढ़ेंः पुराने वाहनों को लेकर SC से अपील करेंगी रेखा गुप्ता, एक जैसा हो नियम

लगनी थीं कई इलेक्ट्रिक फिटिंग्स

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रद्द किए गए रिनोवेशन प्लान में बिजली से जुड़ी काफी फिटिंग्स शामिल थीं, जैसे 14 एयर कंडीशनर, कई टेलीविजन और अन्य बिजली उपकरण, जो मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास को बेहतर बनाने के लिए थे।

 

बुधवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने राज निवास मार्ग स्थित कैंप कार्यालय में 'जनसुनवाई' के दौरान लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। यह उनके कैंप कार्यालय में पहली जनसुनवाई थी, जिसका उद्घाटन उन्होंने शुक्रवार को किया था। उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसेवा उनकी सरकार का ‘सर्वोच्च कर्तव्य’ है।

53 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी

इस बीच, मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मंत्रिमंडल ने कई प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। इनके लिए 53 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन फंड्स से सभी सरकारी जिलों में छोटी लेकिन जरूरी विकास परियोजनाएं आसानी से और बिना नौकरशाही बाधाओं के पूरी की जा सकेंगी।

 

यह भी पढ़ेंः 'बूढ़ी गाड़ियों' पर बैन से किसे नफा, किसे नुकसान? सारा गणित समझिए

 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह इनीशिएटिव ‘प्रदर्शन, सुधार और परिवर्तन’ के सुशासन मंत्र पर आधारित है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार का लक्ष्य व्यवस्था को विकेंद्रीकृत करना है, ताकि हर स्तर पर विकास परियोजनाएं तेजी से पूरी हो सकें।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap