दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर एक और घोटाले का आरोप लगाया है। बीजेपी ने दावा किया है कि कोविड काल के दौरान AAP की सरकार ने 'जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना' में कथित रूप से 145 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को कहा कि उपराज्यपाल (एलजी) वी.के. सक्सेना ने दिल्ली में AAP की सरकार के कार्यकाल के दौरान ‘जय भीम प्रतिभा विकास योजना’ में कथित भ्रष्टाचार की जांच कराने के आदेश दिए हैं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कथित घोटाले की जांच की बात करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'वर्ष 2020-21 में आप सरकार द्वारा चलाई जा रही जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं।'
CM रेखा गुप्ता ने आगे लिखा है, 'इस योजना का बजट सिर्फ 15 करोड़ रुपये था लेकिन AAP सरकार ने 145 करोड़ से ज्यादा के फर्जी बिलों वाली फाइलों को आगे बढ़ा दिया। AAP ने दलितों के नाम पर सत्ता हथियाकर दलित बच्चों के भविष्य को लूटा है। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) अब इन वित्तीय अनियमितताओं की जांच करेगी। बहुत जल्द दूध का दूध और पानी का पानी होगा।'
दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने लगाया आरोप
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद और SC/ ST कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने इस मामले को लेकर कहा, '2018 में शुरू इस योजना का उद्देश्य एससी/एसटी और कमजोर वर्ग के बच्चों को मुफ्त कोचिंग देना था लेकिन महामारी के दौरान शराब घोटाले की तरह इसमें भी वित्तीय अनियमितताएं की गईं।' उन्होंने कहा, 'इस योजना के तहत वर्ष 2018 में 4900 और 2019 में 2071 छात्रों को कोचिंग देने का प्रस्ताव था लेकिन कोविड महामारी के दौरान जब लाखों परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे थे, तब AAP के नेताओं ने कोचिंग माफिया के साथ मिलकर भारी घोटाला किया।'
यह भी पढ़ें: ट्रिपल तलाक पर बैन से महिलाओं को नुकसान, इकरा हसन ने ऐसा क्यों कहा?
क्या है जय भीम प्रतिभा विकास योजना?
इस योजना के तहत SC-ST और ओबीसी वर्ग के बच्चों को मुफ्त में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग दी जाती थी। इस योजना के तहत संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), कर्मचारी चयन आयोग (SSC), राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET), सिविल सेवा सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निजी संस्थानों में मुफ्त कोचिंग दी जाती है।
घोटाले के आरोप पर क्या बोली AAP?
बीजेपी के लगाए गए कथित घोटले के आरोप पर आप ने चुप्पी तोड़ी है। आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जांच को ‘प्रतिशोध की राजनीति’ करार दिया। AAP ने अपने एक बयान में कहा कि बीजेपी ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली में सार्वजनिक सेवाओं के ‘कार्यशील मॉडल को बंद कर दिया है’ और उन्होंने पार्टी पर प्रतिशोध की राजनीति में लिप्त होने का आरोप लगाया है। AAP ने बयान में कहा, 'दिल्ली के स्कूलों की हर ईंट, मोहल्ला क्लीनिकों की हर सुई की जांच करें लेकिन जब आप अपना काम पूरा कर लें तो कुछ वास्तविक काम करना शुरू करें।'
यह भी पढ़ें: पटना: ICU में घुसकर कैदी चंदन मिश्रा को मारी गोली, वहीं हो गई मौत
यह पहला मामला नहीं है, जब AAP सरकार पर आरोप लगा हो। पहले भी कई मामलों में AAP पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और उसके कई नेता जेल भी जा चुके हैं। AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे नेता जमानत पर ही जेल से बाहर चल रहे हैं।