logo

मूड

ट्रेंडिंग:

छत्तीसगढ़ः नक्सलियों की बिछाई IED पर पड़ गया पैर, ASP शहीद

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से कोंटा रेंज के एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे शहीद हो गए हैं। इस ब्लास्ट में कई और जवान भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।

naxal attack

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों की बिछाई IED पर पैर पड़ने से हुए ब्लास्ट में कई पुलिस अफसर और जवान घायल हो गए हैं। इस धमाके की चपेट में आने से कोंटा के एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे शहीद हो गए हैं। 


इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि कोंटा-एर्राबोरा रास्ते पर डोंड्रा गांव के पास प्रेशर बम की चपेट में आने से कुछ जवान घायल हो गए थे। इस धमाके में एएसपी गिरिपुंजे शहीद हो गए हैं। कुछ जवान अब भी घायल बताए जा रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें-- 50 घंटे चले ऑपरेशन में ऐसे ढेर हुआ 1.5 करोड़ का इनामी नक्सली बसवराजू

डिप्टी सीएम बोले- यह कायराना हरत है

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि कोंटा रेंज के एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे शहीद हो गए हैं। बहुत बहादुर अधिकारी थे। विभिन्न स्थानों पर काम करते हुए उन्हें गैलेंट्री अवॉर्ड भी मिला था। 

 


उन्होंने कहा कि यह माओवादियों की कायराना हरकत है। उन्होंने IED बिछाकर रखी है। यह IED किसी और के लिए बल्कि गांव के विकास के लिए है। इस IED की चपेट में आम लोग फंसते हैं, जानवर फंसते हैं। आज हमारे सुरक्षाबल के जवान भी फंस गए।

 

यह भी पढ़ें-- 'माओवादी अपने, गरीबों के लिए लड़ रहे,' कांग्रेस नेता के बयान पर हंगामा

पेट्रोलिंग के लिए निकले थे सुरक्षाबल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने 10 जून को बंद का ऐलान किया था। इसे देखते हुए कोंटा क्षेत्र के एएसपी गिरीपुंजे और अन्य पुलिस अधिकारी और जवान पैदल गश्त में निकले थे। उन्होंने बताया कि जब वह कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा गांव के करीब पहुंचे थे तभी प्रेशर बम में हुए विस्फोट की चपेट में आ गए।

कोंटा अस्पताल में जारी है इलाज

इस ब्लास्ट में कई जवान घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों का कोंटा अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap