logo

ट्रेंडिंग:

गणेश विसर्जन जुलूस में घुसी SUV, हादसे में तीन की मौत, दर्जनों घायल

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गणपति विसर्जन के दौरान एक भीषण हादसा हुआ है, जिसमें 3 लोगों की मौत हुई है और 22 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

picture of the accident

हादसे की तस्वीर: Photo Credit: Social media

छत्तीसगढ़ के जशपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां गणपति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। बगीचा थाना क्षेत्र के जुरुदंड गांव में देर रात नशे में धुत व्यक्ति ने अपनी SUV शोभायात्रा में घुसा दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 22 लोगों के घायल की सूचना मिली है। जशपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह हादसा मंगलवार की रात को हुआ था। घायल लोगों में दर्जनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार की रात करीब साढ़े 10 बजे हुई थी। जब यह घटना हुई थी, उस समय गणेश विसर्जन के लिए 100 से ज्यादा लोग तालाब की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बगीचा-जशपुर रोड पर आ रही महिंद्रा की बोलेरो गाड़ी ने लोगों को रौंद दिया। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई लोग उससे टकराकर हवा में उड़ गए थे।

 

मृतकों की पहचान

इस हादसे में अरविंद (19) पुत्र तोबियस केरकेट्टा, विपिन कुमार प्रजापति (17) पुत्र देवनारायण और खिरोवती यादव (32) पत्नी हरीश यादव की मौत हुई है। घटना से नाराज गांव वालों ने गाड़ी के ड्राइवर को बुरी तरह से पीटा है।

 

यह भी पढ़ें- दिनभर वीडियो बनाती थी बीवी, पति ने गला दबाकर जान ले ली फिर जहर पी लिया

घायलों की सूची

फकीर यादव, नीलू यादव, निरंजन राम, संदीप यादव, नारायण, देवंती, गुलापी बाई, याहूसु लकड़ा, संतोष प्रजापति, हेमंत यादव, उमा यादव, भुवनेश्वरी यादव, चंदा बाई, पिंकी, लीलावती प्रजापति, डमरूधर यादव, गायत्री यादव, आरती यादव, परमानंद यादव, अभिमन्यु, हेमानंद और बोलेरो चालक सुखसागर समेत 22 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की स्थिति

हादसे के बाद घायलों को तुरंत बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां बीएमओ डॉ. सुनील लकड़ा और उनकी टीम ने मौके पर इलाज शुरू कर दिया था। गंभीर रूप से घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सीएमएचओ डॉ. जी.एस. जात्रा खुद पूरे इलाज की निगरानी कर रहे हैं। वहीं, मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें- मदुरै नगर निगम को लेकर गरमाई पूरे तमिलनाडु की सियासत, मामला क्या है?

 

घटना की सूचना मिलते ही जशपुर विधायक रायमुनि भगत अस्पताल पहुंचीं और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशि मोहन सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। कलेक्टर ने बताया कि मेडिकल टीम के साथ नायब तहसीलदार को अंबिकापुर भेजा गया है, जिससे घायलों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

 

एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि हादसे के तुरंत बाद बोलेरो और उसके चालक सुखसागर वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap