logo

मूड

ट्रेंडिंग:

आयुष्मान स्कीम के तहत फ्री में ली महंगी दवाइयां, ऐसे पकड़ा गया युवक

आयुष्मान योजना के जरिए महंगी दवाओं को मुफ्त में हासिल करते हुए 25 साल के युवक को पकड़ा गया है। मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

AI Generated Image

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

चंडीगढ़ में 25 साल का युवक आयुष्मान योजना के जरिए धोखाधड़ी करते हुए पकड़ा गया है। युवक पर आयुष्मान भारत योजना के जरिए PGIMER की अमृत फार्मेसी से महंगी दवाएं फ्री में हासिल कर रहा था। इसके लिए उसने अस्पताल के फर्जी स्टैंप और इंडेंट बुक्स का इस्तेमाल किया।

ऐसे पकड़ में आया युवक

गिरफ्तार युवक का नाम रमन है और वो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, रमन ने दो से तीन के भीतर अलग-अलग मरीजों के नाम पर 30 से 35 हजार की दवाइयां मुफ्त में ले लीं। तीसरी बार रमन जब फिर दवा लेने फार्मेसी पहुंचा तो वो मरीज और डॉक्टर के बारे में नहीं बता पाया। फार्मेसी वालों को शक हुआ तो उसने भागने की कोशिश की लेकिन उसे PGIMER के सिक्योरिटी गार्ड्स ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

 

यह भी पढ़ें-- रेलवे स्टेशन भगदड़ में कैसे हुई मौत, पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा

केस दर्ज कर जांच शुरू

जब युवक की जांच की गई तो उसके पास यूरोलॉजी डिपार्टमेंट की इंडेंट बुक और 8 स्टैंप मिले। इसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 341(3) के तहत केस दर्ज कर लिया है। PGIMER के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट विपिन कौशल ने बताया कि पुलिस की जांच के साथ-साथ इंटरनल इन्क्वायरी भी चल रही है कि किसी बाहरी व्यक्ति तक ये स्टैंप और इंडेंट बुक कैसे पहुचे।

 

यह भी पढ़ें-- नई शिक्षा नीति पर दक्षिण भारतीय राज्यों के ऐतराज की पूरी कहानी

क्या है आयुष्मान योजना?

मोदी सरकार ने 2018 में आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज और दवाइयां मिलती हैं। 2 हजार रुपये से ज्यादा की कीमत वाली दवाओं के लिए मरीजों को डॉक्टर के स्टैंप के साथ-साथ इंडेंट बुक में डॉक्टर के पर्चे की जरूरत होती है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap