logo

मूड

ट्रेंडिंग:

नोट पकड़ने वाले ED के अफसर खुद 20 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई को सूचना मिली थी कि चिंतन रघुवंशी व्यवसायी रतिकांत राउत से रिश्वत की पहली खेप लेने वाले हैं।

Bhubaneswar ED Zonal Office

फाइल फोटो।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने ओडिशा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के डिप्टी डायरेक्टर चिंतन रघुवंशी को 20 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। चिंतन रघुवंशी भुवनेश्वर के एक व्यवसायी से ये रिश्वत ले रहे थे। अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि चिंतन रघुवंशी ने ढेंकानाल में पत्थर खनन का कारोबार करने वाले व्यवसायी रतिकांत राउत के खिलाफ दर्ज ईडी के एक केस में उन्हें 'राहत' दिलाने के एवज में कथित तौर पर पांच करोड़ रुपये की मांग की थी।

 

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई को सूचना मिली थी कि चिंतन रघुवंशी व्यवसायी रतिकांत राउत से रिश्वत की पहली खेप लेने वाले हैं। इसके बाद सीबीआई ने गुरुवार को रघुवंशी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया। सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक रतिकांत राउत ने सीबीआई से संपर्क किया था और रिश्वत की शिकायत की थी।

 

यह भी पढ़ें: पुलिस का कारनामा, जमानत किसी और को मिली, रिहा किसी और को कर दिया

 

ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया

 

व्यवसायी रतिकांत राउत ने एजेंसी को बताया था कि उन्हें इसी साल मार्च में भुवनेश्वर में ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। एफआईआर में कहा गया है कि डिप्टी डायरेक्टर चिंतन रघुवंशी ने उन्हें अपने कमरे में बुलाया और मामले में राहत पाने के लिए भगती नामक शख्स से मिलने को कहा था।

 

यह भी पढ़ें: हरियाणा सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मचा हड़कंप, जांच जारी 

 

2013 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं चिंतन

 

रतिकांत राउत ने जब इतनी बड़ी रकम जुटाने में अपनी असमर्थता जताई तो भगती ने उनकी बात चिंतन रघुवंशी से कराई, जिन्होंने मांग घटाकर दो करोड़ रुपये कर दी। उन्होंने बताया कि 2013 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी चिंतन रघुवंशी को कथित तौर पर अभियान के दौरान पकड़ा गया और बाद में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap