हरियाणा के भिवानी जिले में लोहारू कस्बे में प्राइवेट स्कूल टीचर की गला काटकर निर्मम हत्या मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को कड़ा एक्शन लिया। इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार उठ रहे सवाल पर एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने भिवानी के पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह का तबादला कर दिया है। उनकी जगह 2014 बैच के सुमित कुमार को भिवानी का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश के बाद एक SHO, 1 L/ASI और डायल 112 के 3 पुलिस कर्मचारियों को भी तुरंत प्रभाव से किया सस्पेंड किया गया है। मृतक स्कूल टीचर के परिजनों ने इस मामले में तुरंत एक्शन ना लेने और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड और हत्यारों की गिरफ्तारी ना होने तक शव लेने से इंकार कर दिया था। परिवार ने पुलिस पर समय रहते कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया था। खुद सांसद चौधरी धर्मबीर ने पुलिस की लापरवाही बताई है।
यह भी पढ़ें: 'उम्मीद थी कि 15 अगस्त को...', पूर्ण राज्य के दर्जे पर बोले अब्दुल्ला
इन पुलिसवालों पर एक्शन
सीएम के एक्शन के बाद लोहारू के SHO अशोक, L/ASI शकुंतला को सस्पेंड कर दिया गया है। ERV (इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल) के ESI अनूप, कांस्टेबल पवन और एसपीओ धर्मेंद्र को भी सस्पेंड किया गया है। इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की गई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: दरगाह शरीफ पट्टे शाह परिसर में गुंबद गिरा, पांच की मौत; रेस्क्यू पूरा
अधिकारियों को कड़ी चेतावनी
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कड़े शब्दों में कहा कि किसी भी सूरत में हरियाणा की कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दी अधिकारियों को कड़ी चेतावनी भी दी। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों, इसके लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी सीनियर अधिकारियों की होगी।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा ही सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में आम जनता को कानून व्यवस्था के अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करें।
क्या है मामला?
बता दें कि 13 अगस्त को लोहारू कस्बे के सिंघानी गांव में नहर किनारे मनीषा नाम की एक युवती का शव मिला था। मनीषा का गला काट कर बेरहमी हत्या की गई थी। मृतका की शिनाख्त ढाणी लक्ष्मण गांव निवासी के रूप में हुई थी। वह सिंघानी गांव के एक प्राइवेट स्कूल की टीचर थी। टीचिंग के साथ में वह अपनी पढ़ाई भी करती थी।