logo

ट्रेंडिंग:

अयोध्या हत्याकांड पर चीख-चीखकर क्यों रोने लगे सपा सांसद अवधेश प्रसाद?

रिपोर्ट्स में सामने आया है कि युवती की दोनों आंखें फोड़ दी गई हैं और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है।

ayodhya dalit girl murder

सपा सांसद अवधेश प्रसाद। Photo Credit- PTI

अयोध्या (फैजाबाद) में 22 साल की दलित युवती की नग्न अवस्था में लाश मिलने से सनसनी मच गई है। तीन दिन पहले हुए इस जघन्य हत्याकांड को लेकर अयोध्या के लोग सकते में हैं। अब इस मामले में अयोध्या के समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सपा के बुजुर्ग सांसद युवती के हत्याकांड पर बात करते हुए फफक-फफक कर रो रहे हैं।

 

सपा सांसद का रोते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसको लेकर लाग उनकी संवेदनशीलता को लेकर बात कर रहे हैं। मामले में देर तक पुलिस कार्रवाई नहीं हुई, जिसके लेकर फैजाबाद-अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद मीडिया से बात कर रहे थे। तभी अवधेश प्रसाद अचानक रो पड़े।

 

'न्याय नहीं मिला तो लोकसभा से इस्तीफा दे दूंगा'

 

सांसद अवधेश प्रसाद मीडिया के सामने घटना का जिक्र करते हुए वह जोर-जोर से फफक-फफक कर रो पड़े। उन्होंने रोते हुए कहा कि, 'हमें जाने दो दिल्ली... लोकसभा में जाने दो हम पीएम मोदी के सामने बात रखेंगे। अगर न्याय नहीं मिला तो लोकसभा से इस्तीफा दे दूंगा। हम बेटी की जान बचाने में असफल हो रहे हैं। इतिहास क्या कहेगा? आखिर कैसे बिटिया के साथ ये सब हो गया। अरे राम हो.. बिटिया के साथ ये सब हो गया। '

 

मर्यादा पुरुषोत्तम राम आप कहां हैं?

 

उन्होंने दलित युवती की नृशंस हत्या की घटना पर बात करते हुए कहा कि हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम आप कहां हैं... हे सीता मैया कहां हो? इसके बाद उन्होंने फिर से दिल्ली जाकर लोकसभा में ये मुद्दा उठाने की बात कही। इस दौरान अवधेश प्रसाद के साथ मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें सांत्वना देते हुए चुप करवाया।

 

क्या है पूरा मामला?

 

बता दें कि यह जघन्य घटना अयोध्या के सहनवा गांव में हुई है। जहां लापता युवती का शव शनिवार की सुबह मिला। बताया गया है कि युवती शुक्रवार की शाम से लापता थी। परिवार से शिकायत मिलने पर पुलिस लापता युवती की खोज कर रही थी। मगर, शनिवार सुबह गांव के पास एक खेत में युवती का खून सना निर्वस्त्र अवस्था में शव मिला। 

 

रिपोर्ट्स में सामने आया है कि युवती की दोनों आंखें फोड़ दी गई हैं और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है।

Related Topic:#Ayodhya

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap