logo

ट्रेंडिंग:

गोरखपुर: आपसी रंजिश में युवक की हत्या, मरने से पहले बताया कातिल का नाम

गोरखपुर के चिलुआताल इलाके में राहुल चौहान नाम के युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। इसके बाद से इलाके में जबरदस्त तनाव है।

gorakhpur murder

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 27 साल के युवक की हत्या पर बवाल हो गया है। गोरखपुर के चिलुआताल में शनिवार रात को राहुल चौहान नाम के युवक की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या राहुल की हत्या की गई। इसके बाद से इलाके में तनाव है।

 

मरने से पहले राहुल ने एक वीडियो में आरोपियों के नाम बताए थे। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के मुताबिक, उसने हत्या का इल्जाम दीपू उर्फ संदीप चौहान पर लगाया था।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। शनिवार रात राहुल जब अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में उस पर हमला हो गया। 

 

बताया जा रहा है कि आरोपी घात लगाकर बैठे थे और राहुल के आने का इंतजार कर रहे थे। राहुल जैसे ही दिखा, तीन लोगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

 

धारदार हथियार से हमला होने के बाद राहुल सड़क पर गिर पड़ा। घायल हालत में उसे बीआरडी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

 

यह भी पढ़ें-- 'नहा रही थी, ससुर-देवर ने वीडियो बनाया,' BJP सांसद की बहन से बदसलूकी

मरने से पहले बताए कातिलों के नाम

बताया जा रहा है कि राहुल जब जमीन पर पड़ा था तो वहां से गुजर रहे एक शख्स ने उसका वीडियो बनाया था। इस वीडियो में राहुल ने अपने ऊपर हमला करने वालों का नाम लिया था। मरने से पहले राहुल ने बताया था कि उस पर यह हमला दीपू उर्फ संदीप चौहान और उसके दो साथियों ने किया था।

 

यह भी पढ़ें-- मुंबई में बम की धमकी देने वाला निकला ज्योतिषी, पुलिस ने क्या बताया?

आरोपी फरार, पुलिस ने केस दर्ज किया

राहुल की हत्या के बाद से इलाके में जबरदस्त तनाव है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते यह हत्या की गई। 

 

वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हैं। राहुल के भाई अशोक चौहान की शिकायत पर पुलिस ने संदीप चौहान और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap