logo

मूड

ट्रेंडिंग:

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की 12वीं बाजी में हारे गुकेश, लिरेन की वापसी

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में बढ़त गंवा दी है। इस चैंपियनशिप में अब दो ही गेम बचे हुए हैं और स्कोर 6-6 की बराबरी पर है।

World Chess Championship D Gukesh vs Ding Liren

डिंग लिरेन और गुकेश। (फोटो - @FIDE_chess)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

सिंगापुर में जारी वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के 12वें गेम में डी गुकेश को हार का सामना करना पड़ा है। डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन ने सोमवार (9 दिसंबर) को सफेद मोहरों से भारतीय ग्रैंडमास्टर को मात देकर दमदार वापसी की है। गुकेश ने 11वें गेम में जीत दर्ज कर 6-5 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन अगली ही बाजी वह गंवा बैठे। स्कोर 6-6 की बराबरी पर पहुंच गया है। 14 राउंड के फाइनल में अब दो गेम बचे हुए हैं। जो खिलाड़ी पहले 7.5 अंक हासिल कर लेगा वह वर्ल्ड चैंपियन बन जाएगा।

 

18 साल के डी गुकेश सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बनने से 1.5 अंक दूर हैं। 12वें गेम में मिली हार से चैंपियनशिप जीतने की उनकी उम्मीदों करारा झटका लगा है। अगर वह अगली दो बाजी में से एक जीत लेते हैं और एक ड्रॉ करा लेते हैं, तो इतिहास रच देंगे। भारतीय चेस फेडरेशन के अध्यक्ष नितिन नारंग ने गुकेश की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि डटे रहो चैंपियन! अभी दो राउंड बाकी हैं और टाइटल अभी भी तुम्हारा है।

 

 

लगातार 7 ड्रॉ के बाद जीते थे गुकेश

 

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल का पहला गेम लिरेन ने अपने नाम किया था। वहीं दूसरा गेम ड्रॉ रहा था। गुकेश ने तीसरे मैच में जीत दर्ज कर वापसी की थी। इसके बाद लगातार 7 गेम ड्रॉ रहे थे। गुकेश ने 11वीं बाजी में जीत हासिल कर ड्रॉ के सिलसिले को तोड़ा था और बढ़त बनाई थी। हालांकि लिरेन ने 12वां गेम जीतकर फिर से स्कोर बराबर कर दिया है। आज (मंगलवार) रेस्ट डे है। बुधवार और गुरुवार को गुकेश और लिरेन के बीच फाइनल के बाकी 2 गेम होंगे। अगर 14 गेम के बाद भी स्कोर बराबर रहा तो रैपिड फॉर्मेट में टाई-ब्रेकर होगा। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap