logo

मूड

ट्रेंडिंग:

'युवाओं के लिए धोनी खुद टीम छोड़ दें,' उम्र को लेकर भी बोल गए जाफर

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धोनी ने 26 गेंदों पर 30 रन बनाए, जबकि टीम को जीत के लिए 52 गेंदों पर 110 रन चाहिए थे। मगर धोनी की धीमी बैटिंग करने से टीम को नुकसान हुआ।

MS Dhoni

वसीम जाफर। Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में अबतक चार मैच खेल चुकी है। चार मैचों में से टीम तीन मैच गंवा चुकी है, जिसकी वजह से CSK अंक तालिका में 9वें पायदान पर है। पांच बार की आईपीएल विजेता चेन्नई ने इस सीजन का पहला ही मैच जीत लिया था। उसने मुंबई इंडियंस पर जीत की थी लेकिन इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स से हार चुकी है। 

 

खास बात ये है कि चेन्नई सुपर किंग्स अपने तीनों मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए हारी है। चेन्नई टीम की ओपनिंग जोड़ी अभी तक कोई कमाल नहीं कर पाई है और टॉप बैटिंग ऑर्डर कई मैचों में धराशायी हो गए हैं। 

 

चार मैचों में से तीन मैच हारी चेन्नई

 

हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स भले ही अपने चार मैचों में से तीन मैच हार गई है लेकिन फ्रेंचाइजी को एक दूसरी आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है। टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी के बल्लेबाजी क्रम को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। इस आईपीएल में धोनी अक्सर बल्लेबाजी क्रम में काफी नीचे बल्लेबाजी करने के लिए उतर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: IPL: पर्पल-ऑरेंज कैप की रेस में कौन-कौन शामिल? ये हैं टॉप 5 खिलाड़ी

 

वह बल्लेबाजी करने तक आते हैं जब टीम हार-जीत के अपने आखिरी मुहाने पर होती है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धोनी ने 26 गेंदों पर 30 रन बनाए, जबकि टीम को जीत के लिए 52 गेंदों पर 110 रन चाहिए थे। मगर धोनी की धीमी बैटिंग करने से टीम को नुकसान हुआ। 

 

धोनी चेन्नई की कप्तानी नहीं कर रहे- जाफर

 

दरअसल, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनकी भूमिका के लिए कड़ी आलोचना ही है। जाफर ने कहा कि धोनी चेन्नई की कप्तानी नहीं कर रहे हैं। अगर वह इसी तरह से बल्लेबाजी करते हैं तो उन्हें अब किसी युवा खिलाड़ी के लिए टीम छोड़ देनी चाहिए। जाफर ने कहा, 'हां, अगर धोनी कप्तानी नहीं कर रहे हैं, तो उन्हें इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखना दुखद है।'

 

वसीम जाफर ने धोनी की खराब बल्लेबाजी के पीछे की वजह उनकी बढ़ती उम्र को बताया। उन्होंने कहा कि धोनी अब क्रिकेट नहीं खोलते हैं इसलिए वह इतने नीचे बल्लेबाजी करने आते हैं। उन्होंने कहा कि 43 साल के धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया और वह अब तक आईपीएल में खेल रहे हैं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap