logo

मूड

ट्रेंडिंग:

कभी सोचा भी नहीं था... IPL चैंपियन बनने पर इमोशलन हुए विराट कोहली

आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार खत्म होने के बाद विराट कोहली जमीन पर सिर रखकर रोने लगे थे। उन्होंने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि यह दिन आएगा।

Virat Kohli Emotional IPL 2025

आरसीबी की खिताबी जीत के बाद विराट कोहली अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए। (Photo Credit: RCB/X)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और विराट कोहली का आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार खत्म हो गया है। आरसीबी ने मंगलवार (3 जून) को अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर खिताबी सूखे को खत्म किया। मैच की आखिरी गेंद डलते ही विराट कोहली जमीन पर सिर रखकर रोने लगे। कोहली 18 साल से आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने के बाद कोहली के इमोशंस बता रहे थे कि यह ट्रॉफी उनके लिए कितना मायने रखती है।

'मैंने अपना सब कुछ दिया' 

मैच के बाद कोहली ने कहा, 'यह जीत जितनी हमारी टीम के लिए है, उतनी ही हमारे फैंस के लिए भी है। यह 18 साल का लंबा इंतजार था। मैंने अपना युवावस्था, प्राइम और अनुभव सब कुछ इस टीम को दिया। मैंने हर सीजन में जीतने की कोशिश की, अपना सब कुछ झोंक दिया। इस पल को पना एक अविश्वसनीय एहसास है।'

 

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा। जैसे ही आखिरी गेंद डाली गई, मैं भावुक हो गया। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैंने अपनी पूरी ऊर्जा इस टीम को दी है। आखिरकार आईपीएल जीतना एक अद्भुत फीलिंग है।'

 

यह भी पढ़ें: सुपरमैन बने फिल साल्ट, IPL फाइनल में लपका गजब का कैच, VIDEO

 

डिविलियर्स को जश्न में शामिल होने के लिए कहा

लंबे समय तक आरसीबी का हिस्सा रहे एबी डिविलियर्स इस टीम को इतिहास बनाते बाउंड्री लाइन के पास से देख रहे थे। कोहली ने अपने जिगरी दोस्त के लिए कहा, 'एबी (डिविलियर्स) ने जो इस टीम के लिए किया, वह अविश्वसनीय है। मैंने उससे कहा कि यह जीत जितनी हमारी है, उतनी ही उसकी भी है। मैं चाहता हूं कि तुम हमारे साथ जश्न में शामिल हो। वह चार साल पहले रिटायर होने के बाद भी आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा बार प्लेयर आफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाला खिलाड़ी है। यह बताता है कि इस लीग पर, टीम पर और मुझ पर उसका क्या प्रभाव है। वह पोडियम पर रहने का हकदार है।'

 

यह भी पढ़ें: फिल सॉल्ट ने बदली RCB की तकदीर

 

हमेशा आरसीबी के लिए ही खेलूंगा

विराट कोहली ने पिछले 12 महीने में टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और अब आईपीएल खिताब भी जीत लिया है। उन्होंने कहा, 'यह टाइटल भी अहम है। मैंने पिछले 18 साल में इस टीम को सब कुछ दिया। इस टीम के साथ ही रहा। मैं टीम के साथ रहा और टीम मेरे साथ। मैंने हमेशा इस टीम के साथ जीतने का सपना देखा। मेरा दिल और आत्मा बेंगलुरु में है और आत्मा भी। मैं जब तक आईपीएल खेलूंगा , बेंगलुरु के लिए ही खेलूंगा।'


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap