IPL की तर्ज पर खेली जाने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 10वें सीजन की शुरुआत 11 अप्रैल से हुई। 6 टीमों के बीच खेली जाने वाली इस लीग का आयोजन इस बार आईपीएल के साथ कराया जा रहा है, जिसकी वजह से उसकी आलोचना हो रही है। इस बीच PSL की टीम मुल्तान सुल्तान्स एक बड़ा ऐलान कर सुर्खियां बटोर रही है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान्स ने घोषणा की है कि उनकी टीम हर छक्के और विकेट पर फिलिस्तीन की चैरिटी में 1 लाख पाकिस्तानी रुपए (30, 683 भारतीय रुपए) दान करेगी।
फिलिस्तीन और गाजा के बच्चों की करेंगे मदद
मुल्तान सुल्तान्स ने 12 अप्रैल को अपने अभियान की शुरुआत कराची किंग्स के खिलाफ की। मुकाबले से पहले मुल्तान सुल्तान्स के ओनर अली खान तरीन ने बताया कि वे इस पीएसएल सीजन में फिलिस्तीन की चैरिटी को सपोर्ट करेंगे। तरीन ने कहा, 'हमारे खिलाड़ी भी इसमें शामिल होना चाहते थे। इसलिए हमने फैसला किया है कि जब भी हमारा कोई बल्लेबाज छक्का मारेगा, तो हम फिलिस्तीनी चैरिटी को एक लाख रुपए दान करेंगे। इसी तरह हमारे गेंदबाज भी जुड़ना चाहते थे, इसलिए हम प्रत्येक विकेट लेने पर फिलिस्तीनी चैरिटी को एक लाख रुपए दान करेंगे, खासकर उन चैरिटी को जो बच्चों के लिए काम करते हैं।'
यह भी पढ़ें: घर से निकलते ही फिर जीती RCB, RR को जयपुर में 9 विकेट से रौंदा
कराची किंग्स के खिलाफ टॉस के दौरान मोहम्मद रिजवान ने भी यही बात दोहराई। उन्होंने कहा, 'मुल्तान सुल्तान्स की ओर से मैं एक घोषणा करना चाहता हूं। हर छक्के, चौके या विकेट के लिए हम फिलिस्तीन और गाजा के बच्चों के लिए कुछ करेंगे।'
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने बनाया एक और धांसू रिकॉर्ड, टी20 में ठोका 100वां अर्धशतक
पहला मैच हारी रिजवान की टीम
PSL 2025 के अपने पहले मैच में मुल्तान सुल्तान्स को करारी हार का सामना करना पड़ा। कप्तान रिजवान के शतक की मदद से टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए थे, जिसे कराची किंग्स ने 6 विकेट खोकर 19.2 ओवर में ही चेज कर लिया। कराची किंग्स की ओर से जेम्स विंस ने 43 गेंद में 101 रन की तूफानी पारी खेली। खुशदिल शाह ने छठे नंबर पर आकर 37 गेंद में 60 रन ठोके।