logo

मूड

ट्रेंडिंग:

PSL पर गहराया संकट, लीग को छोड़ वतन वापस आ रहे भारतीय

पाकिस्तान सुपर लीग के ब्रॉडकास्टिंग क्वालिटी पर संकट आने वाला है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएसएल के प्रोडक्शन और ब्रॉडकास्ट दल में शामिल दो दर्जन से अधिक भारतीय नागरिक वतन लौट रहे हैं।

PSL 2025

PSL मैच के दौरान शाहीन शाह अफरीदी और बाबर आजम। (Photo Credit: PSL/X)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी की स्थिति है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को 28 लोगों की जान लेली। इस कायराना हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध भी खतरे में नजर आ रहे हैं। सीमा पर तनाव बढ़ने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 की स्ट्रीमिंग भारत में रोक दी गई है। भारत की स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म फैनकोड ने फैसला लिया है कि देश में पीएसएल के मैच नहीं दिखाए जाएंगे।

 

पीएसएल के ब्रॉडकास्ट पर भी अब खतरा मंडराने लगा है। लीग के ब्रॉडकास्ट के लिए पाकिस्तान गए भारतीय प्रोफेशनल्स वतन वापसी कर रहे हैं। इससे पीएसल के ब्रॉडकास्टिंग क्वालिटी पर सीधा असर पड़ने वाला है।

 

यह भी पढ़ें: SRH या CSK, प्लेऑफ की रेस से पहले कौन होगा बाहर? कल होगा फैसला!

पीसीबी को होगा नुकसान 

 

आईपीएल के साथ आयोजित हो रहे पीएसएल को वैसे ही कम व्यूअर्स मिल रहे हैं और अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद उसकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पीसीबी को भारतीय प्रोफेशनल्स को रिप्लेस करने के लिए जेब ढीली करनी पड़ सकती है।  

 

पीसीबी के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, 'पीएसएल के प्रोडक्शन और ब्रॉडकास्ट दल में दो दर्जन से अधिक भारतीय नागरिक शामिल हैं इसलिए उन्हें बदलने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। ब्रॉडकास्ट और प्रोडक्शन क्रू में इंजीनियर, प्रोडक्शन मैनेजर, कैमरामैन, प्लेयर-ट्रैकिंग स्पेशलिस्ट (सभी भारतीय प्रोफेशनल्स) शामिल हैं जो पीएसएल की सुचारू कवरेज सुनिश्चित करते हैं।'

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में खराब रही फील्डिंग, CSK ने छोड़े सबसे ज्यादा कैच

 

इस्लामाबाद में गुरुवार को हुई बैठक के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने घोषणा की कि पाकिस्तान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को अगले 48 घंटों में देश छोड़ देना चाहिए। सूत्र ने कहा कि पीसीबी और पीएसएल के अधिकार रखने वाले समूह ने जल्द से जल्द प्रसारण दल में भारतीय नागरिकों को बदलने के विकल्प पर चर्चा की है। सूत्र ने कहा कि दल में शामिल भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान छोड़ने तक अपनी गतिविधियों को सीमित रखने के लिए भी कहा गया है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap