logo

ट्रेंडिंग:

पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली रेप केस में गिरफ्तार, PCB ने किया सस्पेंड

पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर हैदर अली को रेप केस में ब्रिटेन में गिरफ्तार किया गया है। हैदर अली पर पाकिस्तानी मूल की महिला ने रेप का आरोप लगाया है।

Haider Ali

हैदर अली। (File Photo Credit: ICC/X)

पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर विवादों में घिर गया है। टीम के युवा क्रिकेटर हैदर अली को रेप केस में ब्रिटेन में गिरफ्तार किया गया है। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने 3 अगस्त को हैदर को अरेस्ट किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 साल के हैदर अली पर पाकिस्तानी मूल की महिला ने रेप का आरोप लगाया है। रेप की घटना कथित तौर पर 23 जुलाई को हुई थी।

PCB ने हैदर अली को किया सस्पेंड

दाएं हाथ के बल्लेबाज हैदर अली पाकिस्तान की '' टीम के साथ यूनाइटेड किंग्डम (UK) के दौरे पर थेरेप की कथित घटना इसी दौरे के बीच में ही हुईग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने हैदर को सेंटरबरी क्रिकेट ग्राउंड से चलते मैच से गिरफ्तार कियापुलिस ने अपने बयान में कहा, 'हमने एक 24 साल के शख्स को गिरफ्तार किया हैआरोप है कि रेप की घटना 23 जुलाई 2025 को मैनचेस्टर के एक परिसर में हुई थीआगे की पूछताछ तक उस व्यक्ति को जमानत पर रिहा कर दिया गया है'

 

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की जगह पक्की, एशिया कप के लिए श्रेयस अय्यर करेंगे वापसी

 

पुलिस ने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कन्फर्म किया कि हैदर अली पर आरोप लगा हैबोर्ड ने हैदर को सस्पेंड भी कर दिया हैPCB ने अपने बयान में कहा, 'हमने जांच पूरी होने तक हैदर को सस्पेंड कर दिया है और हम यूके में अपनी खुद की जांच करेंगे।' बोर्ड ने आगे कहा कि हम कानूनी कार्यवाही में पूरी सहयोग करेंगेसाथ ही हैदर को कानूनी सहायता देंगे

 

यह भी पढ़ें: 2 टियर टेस्ट सिस्टम क्या है, लागू हुआ तो किसे होगा नुकसान?

कौन हैं हैदर अली?

हैदर अली ने पाकिस्तान के लिए 2020 में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 2 वनडे और 35 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। हैदर अली ने मैनचेस्टर में ही अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी। हैदर अली पाकिस्तान के उन उभरते खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन पर हेड कोच माइक हेसन की नजरें हैं।

 

हैदर 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं। इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल भी हिस्सा ले रहे थे। हैदर अली को 2021 में कोविड-19 के प्रोटोकॉल्स को तोड़ने के लिए PCB ने सस्पेंड किया था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap