logo

मूड

ट्रेंडिंग:

मोहम्मद सिराज पर चला ICC का डंडा, बेन डकेट को टक्कर मारने की मिली सजा

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर ICC ने मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन बेन डकेट का विकेट लेने के बाद अंग्रेज बल्लेबाज को कंधा मारा था।

Mohammed Siraj

बेन डकेट का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते मोहम्मद सिराज। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

मोहम्मद सिराज को लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन (13 जुलाई) बेन डकेट से कंधा लड़ाना भारी पड़ गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सिराज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। भारतीय तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान डकेट का विकेट लेने के बाद बेहद आक्रामक अंदाज में सेलिब्रेट किया था।

 

सिराज जश्न मनाते हुए अंग्रेज बल्लेबाज के बेहद करीब पहुंच गए थे। उन्होंने डकेट को टक्कर भी मारी थी, जिसके लिए उन्हें ICC के कोड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.5 के तहत दोषी पाया गया है। इसके एवज में सिराज की मैच फीस में 15 फिसदी की कटौती की गई है। साथ ही उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। पिछले 24 महीने में सिराज की यह दूसरी गलती थी।

 

यह भी पढ़ें: साइना नेहवाल और पी कश्यप की राहें हुईं जुदा, 7 साल बाद टूटी शादी

आगे गलती की तो बैन होंगे सिराज

मोहम्मद सिराज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एडिलेड टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड का विकेट लेने के बाद एग्रेसिव हो गए थे। उन्होंने हेड को आक्रामक अंदाज में सेंड ऑफ दिया था और कुछ फब्तियां भी कसी थी। उस समय भी उन्हें सजा मिली थी और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया था। लॉर्ड्स में बेन डकेट से भिड़ने के बाद सिराज के अब दो डिमेरिट अंक हो गए हैं। 24 महीने के अंदर अगर किसी खिलाड़ी के 4 डिमेरिट अंक होते हैं तो उस पर 1 टेस्ट, 2 वनडे और 2 टी20 मैचों के लिए बैन लगाया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: जैनिक सिनर ने पहली बार जीता विंबलडन का खिताब, फाइनल में हारे अल्कारेज

सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट में लिए 4 विकेट

मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 2 विकेट लिए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में डकेट समेत दो अंग्रेज बल्लेबाजों को चलता किया। मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम को 193 रन का टारगेट मिला है, जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाए थे। आज उसे जीत के लिए 135 रन की जरूरत है। वहीं इंग्लिश टीम जीत से 6 विकेट दूर है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap