logo

मूड

ट्रेंडिंग:

चैंपियंस ट्रॉफी में कौन करेगा ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी? मार्श हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श पीठ की चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। कप्तान पैट कमिंस की फिटनेस पर भी संशय है। ऐसे में टीम की कमान कौन संभालेगा? ये बड़ा सवाल है।

Mitchell Marsh

मिचेल मार्श। (Photo Credit: Cricket Australia/X)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में 20 दिन से भी कम सयम रह गए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारा झटका लगा है। ऑलराउंडर मिचेल मार्श पीठ की चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने शुक्रवार (31) जनवरी को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। 

 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा, 'मिचेल मार्श पीठ के निचले हिस्से में दर्द की वजह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। मार्श को लंबे आराम की सलाह दी गई है। नेशनल सेलेक्शन पैनल उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान करने के लिए जल्द बैठक करेगी।'

 

कमिंस का भी खेलना तय नहीं 

 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टखने में चोट लग गई थी। कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं, इस पर संदेह है। उनके नहीं खेलने की स्थिति में मिचेल मार्श कप्तानी के प्रबल दावेदार थे। वह ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम की कमान संभालते हैं। मार्श के टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण अब ऑस्ट्रेलिया को एक नए कप्तान की जरूरत पड़ सकती है।

 

यह भी पढ़ें: कभी था धोनी के जैसा टिकट कलेक्टर, अब विराट कोहली का उड़ाया स्टंप

 

स्मिथ को मिल सकती है कमान

 

दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई कर रहे हैं। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की कमान दी जा सकती है। ट्रेविस हेड और जोश इंग्लिस भी कप्तानी के दावेदार हैं। हेड ने टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई की है लेकिन वनडे टीम की कमान नहीं संभाली है। दूसरी ओर विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लिस ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी की थी।

 

अब चैंपियंस ट्रॉफी में स्मिथ, हेड और इंग्लिस में से किसे कप्तान बनाया जाता है, ये देखने वाली बात होगी।  

 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस,  एलेक्स कैरी, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap